रीवा

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जवा मे विधायक कप खेल प्रतियोगिता 28 सितम्बर से ..

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के जवा मे विधायक कप खेल प्रतियोगिता 28 सितम्बर से ..

मनोज सिंह  : विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑  रीवा :  मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला रीवा द्वारा विधायक कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन सिरमौर विधान सभा क्षेत्र के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवा के खेल मैदान में दिनांक 28 से 30 सितम्बर 2023 तक सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमे सिरमौर विधान सभा क्षेत्र के 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेगे खेल प्रतियोगिता के दौरान वालीबॉल, 100 मीटर दौड, 3 किलोमीटर दौड एवं गोला फेक आयोजित है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरमौर विधान सभा क्षेत्र के विधायक युवराज दिब्यराज सिंह के तरफ से वालीबॉल खेल में ट्राफी मेडल प्रमाण पत्र के साथ साथ विजेता टीम को 15000/ उपविजेता को 10000/ तथा तृतीय टीम को 5000/ एवं एथलेटिक्स में मेडल प्रमाण पत्र के साथ साथ प्रथम पुरस्कार 5000/ दितीय 3000/ तृतीय 2000/ रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा,
अतः उक्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाडियो को अपने साथ अंक सूची आधार कार्ड की फोटो कापी एवं एक फोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा, सभी खिलाडियो का रजिस्ट्रेशन 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक होगा उसके बाद कोई रजिस्ट्रेशन नही होगा, एथलेटिक्स का फाइनल सिरमौर में आयोजित होगा, जिसकी तिथि की जानकारी पृथक से दी जाएगी, प्रतियोगिता के अन्य किसी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर :-  9200688980, 6262252379, 9826535523 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button