Rewa news:बंगाल को लेकर डर का इजहार और उड़ीसा यौन उत्पीड़न मामले पर चुप्पी यही दोहरा चरित्र : अजय खरे

Rewa news:बंगाल को लेकर डर का इजहार और उड़ीसा यौन उत्पीड़न मामले पर चुप्पी यही दोहरा चरित्र : अजय खरे

 

 

 

 

रीवा। उड़ीसा में एक सैन्य अधिकारी की मंगेतर के साथ जब रास्ते में कुछ युवकों ने दुर्व्यवहार किया तो भुवनेश्वर के भरतपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करने के बजाय पीड़िता के साथ वहां यौन उत्पीड़न किया गया। यहां तक पुलिस ने अनुचित दबाव बनाने के लिए पीड़िता को ही जेल भेज दिया। आखिरकार उड़ीसा हाई कोर्ट से पीड़िता को जमानत मिल गई है। समता संपर्क अभियान नारी चेतना मंच विंध्यांचल जन आंदोलन समाजवादी कार्यकर्ता समूह की एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह भारी विडंबना है कि डबल इंजन सरकार बनने के बाद उड़ीसा में कानून व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है। यौन उत्पीड़न का शिकार हुई युवती के साथ थाने में भी शोषण किया गया। रक्षक भक्षक बन गए हैं। अन्याय का प्रतिकार करने पर पीड़िता को ही जेल भेज दिया जाता है। समता संपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ने कहा है कि इस मसले पर देश के उच्च पदों पर बैठे लोगों का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। अब किसी को कोई डर नहीं लग रहा है। सब तरफ सन्नाटा है। इसके पहले बंगाल की घटना पर ममता सरकार के खिलाफ बहुत अधिक बयान बाजी हो रही थी लेकिन इधर उड़ीसा में भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में नंगा नाच हो रहा है। भारतीय राजनीति में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अपराधियों के हाथ में सत्ता होने से देश की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। देखने को मिल रहा है कि बंगाल को लेकर डर का इजहार और उड़ीसा यौन उत्पीड़न मामले पर चुप्पी , यही दोहरा चरित्र है।

Exit mobile version