Rewa news, ऐसे विधायक जो ग्राउंड जीरो से करते हैं जनता और क्षेत्र की समस्या का समाधान।

0

Rewa news, ऐसे विधायक जो ग्राउंड जीरो से करते हैं जनता और क्षेत्र की समस्या का समाधान।

 

रीवा जिले के मनगवॉं विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति अक्सर ग्राउंड पर जाकर क्षेत्र की जनता से मुलाकात करते हैं और जनता की समस्या का समाधान भी करती है क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास कार्यों का निरीक्षण भी करते हैं और अगर कोई कमी समझ में आई तो तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को उस समस्या से अवगत कराकर समस्या का समाधान करते हैं इसी तरह से आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनगवां विधायक इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति अपने विधानसभा क्षेत्र के रामपुर सर्किल जनपद नईगढ़ी के कशियार गांव पहुंचे थे जहां स्थानीय जनता द्वारा बताया गया कि यहां पुल अधूरा बना हुआ है विधायक स्वयं वहां पहुंचकर अधूरे बने पुल का निरीक्षण किये जहां ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है जनता से विधायक को पता चला कि पूर्व में जो पुल बनी थी उसे तोड़कर आवागमन का रास्ता बाधित कर दिया गया है और नवीन पुल का निर्माण कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा है जिसके कारण लोगों के आवागमन में असुविधा हो रही है पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण जनता को लगभग 20 किलोमीटर अतिरिक्त फेरी लगानी पड़ती है।

विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने उसी अर्ध निर्मित पुल का निरीक्षण करने के दौरान ही भोपाल में प्रमुख अभियंता से फोन पर बात की तथा पुल का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया साथ ही यह भी कहा कि संबंधित ऐसे ठेकेदार के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई कर लाइसेंस रद्द किया जाए विधायक ने कहा कि मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से आसपास के लोगों और विद्यालय आने जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है।

ज्ञात हो कि मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति अपने विधानसभा क्षेत्र में अक्सर भ्रमण करते देखे जाते हैं तेज तर्रार युवा विधायक द्वारा ग्राउंड पर जाकर जन समस्याओं को सुनना और त्वरित निराकरण करना उनकी आदत में शुमार है वैसे देखा जाता है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर वीडियो इसलिए नहीं बनवाते की लोगों की नाराजगी और खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है कठोर बातें भी हो जाती हैं और लोगों के निजता और नजदीकी होने के कारण हंसी मजाक भी होता रहता है इसी कारण अक्सर लोग वीडियो से बचते हैं लेकिन मनगवां विधायक इन सब बातों की परवाह किए बगैर हर जगह लाइव रहते हैं जो उन्हें दूसरे जम्मेवार जनप्रतिनिधियों से अलग बनाता है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.