Rewa news, सासंद और मनगवां विधायक पर लगाए गए आरोपों पर भड़के जनपद एकता संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी।
Rewa news, सासंद और मनगवां विधायक पर लगाए गए आरोपों पर भड़के जनपद एकता संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी।
रीवा जिले में इन दिनों रीवा सांसद और त्योंथर विधायक के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कई बार सार्वजनिक मंचों से त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के दादा स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के राजनीतिक युग की चर्चा छेड़ कर राजनीतिक गलियारे में भूचाल ला दिए हैं उधर विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी सांसद के बयानों की आलोचना करते हुए सांसद के बयानों को अनुचित बताये थे । इसी बीच रीवा जिले के गंगेव जनपद पंचायत के अध्यक्ष विकास तिवारी के भाजपा में शामिल होने के बाद से सिद्धार्थ तिवारी की टीम भी हमलावर हो गई है। विकास तिवारी को भाजपा में शामिल कराने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति पर कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व जनपद पंचायत गंगेव के उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने गंभीर आरोप लगाकर आग में घी डालने जैसा काम कर दिया है ज्ञात हो कि संजय पाण्डेय त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के काफी करीबी लोगों में गिने जाते हैं अब संजय पाण्डेय द्वारा लगाए गए आरोपों पर भड़के जनपद एकता संघ मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए न सिर्फ संजय पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी को भी आड़े हाथों लिया है।
बीते दिनों कांग्रेस नेता संजय पांडेय द्वारा जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी को भाजपा में शामिल कराने के एवज में रीवा सांसद पर एक करोड़ लेने और विधायक मनगवां पर अल्प आय वर्ग सोसायटी में भूखंड लेने का आरोप लगाया गया था इस आरोप के बाद जनपद पंचायत गंगेव के वार्ड क्रमांक 25 के सदस्य एवं जनपद एकता संघ मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता करके संजय पांडेय के आरोपों को निराधार बताते हुए त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के इशारे पर बदनाम करने की साज़िश बताया है श्री त्रिपाठी ने कहा कि रीवा सांसद इमानदार नेता हैं और मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति भी नेकदिल इमानदार और लोकप्रिय नेता हैं दोनों नेताओं पर लगाए गए आरोप केवल बदनाम करने की साज़िश है
पत्रकार वार्ता के दौरान संजय पाण्डेय पर आरोप लगाते हुए मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा कर्मी भर्ती घोटाले के सजायाफ्ता हैं और कई गंभीर मामलों के आरोपी हैं उन्होंने संजय पांडेय के विरुद्ध दर्ज सभी दर्जन भर से अधिक अपराधों की सूची पत्रकारों के साथ साझा करते हुए कहे कि ऐसे लोगों का कोई राजनीतिक चरित्र नहीं है पूर्व सांसद स्व सुंदरलाल तिवारी जो सिद्धार्थ तिवारी के पिता है उनके खिलाफ हाई कोर्ट में संजय पाण्डेय ने बयान देकर फंसाने का षड्यंत्र किया था विधायक सिद्धार्थ तिवारी को ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। श्री त्रिपाठी ने कहा कि संजय पांडेय जैसे लोगों के विरोध करने और झूठे आरोप लगाने से कुछ नहीं होने वाला ऐसे लोगों का कोई राजनीतिक चरित्र नहीं है।