Mauganj news, असली DSP के नकली स्टोनों पर पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्यवाई, क्या दाल में कुछ काला है य पूरी दाल ही काली है-?
Mauganj news, असली DSP के नकली स्टोनों पर पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्यवाई, क्या दाल में कुछ काला है य पूरी दाल ही काली है-?
एसडीओपी का स्टेनो बनकर आरोपी से₹25000 की ठगी पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई।
प्रदेश के मऊगंज जिले में दयाशंकर तिवारी नामक एक व्यक्ति द्वारा बीते वर्ष एसडीओपी मऊगंज के कथित स्टोनों बनकर एनडीपीएस के एक आरोपी को बचाने के लिए ₹25000 की ठगी किया था एनडीपीएस के आरोपी अरुण मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2022 में नई गढी पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार किया गया था और 24 घंटा थाने के अंदर बंद करके रखा था इसी बीच मेरे पिताजी मुझे छुड़ाने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे तभी दयाशंकर तिवारी पिता गजाधर तिवारी ग्राम छिपिया से उनकी मुलाकात हुई जिसने बताया कि मैं एसडीओपी का स्टेनो हूं मुझे ₹25000 दे दो मैं धारा भी काम करवा दूंगा और सजा भी कम करवा दूंगा उसके झांसे में आकर मेरे पिताजी ने ₹25000 दे दिए इसके बावजूद भी मुझे 1 साल की जेल हो गई जब मैं जेल से छूट गया तो मेरे पिताजी ने बताया कि दयाशंकर तिवारी को ₹25000 दिया हूं ।
इसके बाद मैं दयाशंकर तिवारी के दुकान में गया और अपने दिए हुए पैसे की मांग किया तब दयाशंकर तिवारी ने बोला कि मैं अभी एसडीओपी को फोन लगा कर पूछता हूं और फोन लगाकर किसी से बात किया और बोला कि मुझे चार-पांच दिन का टाइम दे दो मैं आपका पैसा वापस कर दूंगा जब दोबारा संपर्क किया तो दयाशंकर तिवारी ने पैसा देने से मना कर दिया जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक मऊगंज से आज मिलकर किया हूं पुलिस अधीक्षक द्वारा मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या को जांच के लिए चिट्ठी लिखी है।