Rewa news, गांधी जी के विचारों पर चलकर इंसान बन सकता है श्रेष्ठ नागरिक : जनार्दन मिश्रा सांसद।
Rewa news, गांधी जी के विचारों पर चलकर इंसान बन सकता है श्रेष्ठ नागरिक : जनार्दन मिश्रा सांसद।
तिवनी में आयोजित हुआ अस्यपृश्यता निवारणार्थ शिविर, सह भोज कार्यक्रम, शामिल हुए हजारों लोग।
विराट वसुंधरा/ दिलीप कुमार गुप्ता
रीवा। मनगवां नि.प्र. अस्यपृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर एवं सहभोज का आयोजन श्री युत श्रीनिवास तिवारी स्मृती शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिवनी के प्रांगण में बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर पी.के. पांडेय, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मनगवा नरेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जयंती के दिन हम सभी को गांधी जी के आदर्शों पर चलने का प्रण लेना चाहिए । जिस तरह से गांधी जी ने अहिंसा को धर्म माना, यातनाएं सही, छुआछूत को अपनों से काफी दूर रखा । इस वजह से गांधी जी आज देश में सभी के पूज्य हुए। मेरा यह मानना है कि भगवान राम के बाद महात्मा गांधी जी का आदर्श भारतवासियों के लिए अनुकरणीय रहा है। पौराणिक काल में छुआछूत ना होने के कारण महर्षि वेदव्यास, महाकवि तुलसीदास, महाकवि कालिदास, महर्षि वाल्मीकि पूज्य हुए। यदि उन दिनों छुआछूत का इस तरह से चालान होता तो ना तो देश आजाद हो पाता ,और ना ही यह संत अपनी रचनाएं दुनिया को समर्पित कर पाते। स्वच्छता का संदेश जिस तरह से मोदी जी ने घर-घर फैलाया है। उससे लोगों में एक जागरूकता भी आई है । अच्छे नागरिक बनने के लिए यदि गांधी जी के एक विचारों को अपना लिया जाए तो आप स्वयं अच्छे नागरिक बन सकते हैं।
सर्वहारा वर्ग की एकता से विजय होती है सुनिश्चित: इंजी नरेन्द्र प्रजापति।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनगवां नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि सभी सर्वहारा वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने से जीत सुनिश्चित होती है। चाहे राजनीतिक मैदान हो, सामाजिक मैदान हो, धार्मिक मैदान हो हर जगह समरसता भाव से चलने वाला व्यक्ति ही सफल होता है। इसलिए हम सबको समरसता भाव लेकर छोटे-बड़े का भाव भूल कर आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस दौरान 1000 से ज्यादा लोगों का सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद, विधायक, अपर कलेक्टर, जनपद सीईओ,अनु विभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायव तहसीलदार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, सरपंच, सचिव सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक पंगत पर बैठकर भोजन ग्रहण किया।
वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान।
इस दौरान जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले पांच बुजुर्गों एवं समाजसेवियों का शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि राजकुमार शर्मा राज ने किया। आभार प्रदर्शन के लिए जनपद पंचायत गंगेव अध्यक्ष विकास तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि अपने गांव में अतिथियों का स्वागत करने का आनंद ही कुछ और है। आज ऐसा लग रहा है कि जैसे घर के आंगन में अतिथियों को पाकर मन आनंदित हो रहा है।
मंच की आसंदी पर नहीं बैठे जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी।
अस्यपृश्ता निवारण शिविर कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी को बतौर आतिथ्य मंच में बुलाया गया। तब विकास तिवारी मंच पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह मेरा ग्रृह ग्राम है। यहां मेरा बचपन बीता है। सभी वरिष्ठ जन मेरे पिता तुल्य इस कार्यक्रम में पधारे हैं। यहां मंच में बैठना इन बुजुर्गों का सम्मान नहीं होगा। यह बात सुनकर उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाई और ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
कवि सम्मेलन का भी हुआ आयोजन।
गांधी जयंती के अवसर पर अस्यप्रृश्यता निवारण शिविर के आयोजन के कार्यक्रम में दोपहर बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के वरिष्ठ कवियों में प्रमुख रूप से डॉ राजकुमार शर्मा राज, देवेंद्र पांडे बेधड़क, मैथिली शरण शुक्ला, राम लखन सिंह महगना, बृजेश सिंह सरल, उमेश मिश्रा लखन, अजय शंकर पांडे साहेबा,हेमलता दहिया समेत कई अन्य रचनाकारों ने अपनी रचना के माध्यम से सामाजिक समरसता लाने के लिए अपनी रचनाओं से उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी।
जिला पंचायत सदस्य के.डी. शुक्ला, जनपद पंचायत सदस्य गणेश सिंह, डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा, कृष्णावती तिवारी सरपंच सुरा, मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्रा, मोतीलाल तिवारी, सरपंच सहेवा जगत नारायण मिश्रा, बुढ़वा सरपंच केडी सिंह, तिवनी, पिपरवार, आलमगंज, दुबहई,मदरी, पनगड़ी, आमहा, महमूदपुर, करहरी, पटना, पिपरा,कोल्हा, रक्षा महाजन सरपंच एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।