Rewa news:रेल यात्रियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का रीवा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया!

0

 

Rewa news:रेल यात्रियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का रीवा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया!

 

 

 

 

रीवा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तत्वाधान में 9, सूत्रीय केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार के नाम से, रीवा रेलवे स्टेशन के शह प्रबंधक को, ज्ञापन सौंपा गया
भाजपा सरकार के केंद्र में जानबूझकर यात्रियों के लिए कष्टदायक बनाया जा रहा है ताकि रेलों के निजीकरण की शुरुआत की जा सके। हालत यह है कि एक तरफ बुलेट ट्रेन चलाने की बात की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ हर दिन सैकड़ों ट्रेनें कैंसिल या डायवर्ट कर दी जाती हैं जिससे लोग परेशान होते रहते हैं!
भारतीय रेल पिछले सौ साल से देश के प्रत्येक आम आदमी की जीवन रेखा रही है और वर्तमान सरकार उसे आम आदमी की पहुंच से दूर करती जा रही है। रेल यात्रियों की तकलीफों को ध्यान में रीवा रेलवे स्टेशन पर पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र रीवा रेलवे मैनेजर श्री बघेल जी को दिया गया ज्ञापन मे मेहनतकश गरीब आम जनता को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई!

रेलवे स्टेशन पर पार्टी एवं आम जनता को कॉमरेड गया प्रसाद मिश्रा भा,क,पा, जिला सचिव का, लालमणि त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 15 का रामचरण पटेल,का, रामानुज तिवारी,का शुभम उपाध्याय अखिल भारतीय नौजवान सभा,का, मोती लाल शुकला का, चिन्ता मणि दुबे,शुनील दत्त शर्मा ,का , सीता राम तिवारी,का राजेन्द्र सिंह, प्रेमलाल नामदेव,मनोज दुबे,खेत एवं वन मजदूर यूनियन का भगवान दीन वर्मा संबोधित किया, और चेतावनी दी कि शीघ्र ही जनता की समस्याओं का समाधान किया जावे अन्यथा पार्टी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जनता को इकट्ठा कर बड़ा आंदोलन के लिए मजबूर होगे!

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.