Mauganj news, पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।
Mauganj news, पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।
मऊगंज । पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा श्री साकेत प्रकाश पांडेय के द्वारा गंभीर अपराध में तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे जिनके निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्रीमती रसना ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पांडे के निर्देश एवं एसडीओपी मऊगंज श्रीमती अंकित सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उप निरीक्षक जी के पटेल द्वारा हमराह स्टाफ के साथ अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय मैं पेश किया गया है।
घटना दिनांक 29/9/24,को फरियादी दुर्गा प्रसाद कोल पिता सुखन कोल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना आकर अपने नाबालिक लड़के कृष्णा कोल उम्र 12 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में अपराध 292/24 एवं धारा 137 (2) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेही राजेश कोल पिता मनोज और उम्र 19 वर्ष दूसरा मनोज कोल पिता शंभू कोल उम्र 45 वर्ष निवासी बहर थाना शाहपुर तीसरा सोनू कोल पिता बृजवासी कोल उम्र 21 वर्ष निवासी कैचुआ थाना नईगढ़ी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उपरोक्त संदेही गणों द्वारा अपह्त बालक कृष्ण कोल की हत्या कर धान के खेत में छुपा देना एवं पुलिस के डर से रात को लगभग 2:00 बजे मृतक कृष्णा कोल,केशव कोल को बहुती कूड़ा में ले जाकर फेंक देना बताया गया।
आरोपी मनोज कोल की निशानदेही पर बहुती कूड़ा से बालक का शव दिनांक 5,10,24,को बरामद किया गया तथा विवेचना के दौरान धारा 103,(1) 238,61(2) क 3(5) का इजाफा कर उपरोक्त सभी को गिरफ्तार माननीय न्यायालय हनुमान एवं प्रधान न्यायाधीश बोर्ड रेवा को पेश किया गया