Rewa news : हाईकोर्ट के आदेश पर रीवा में श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित शासकीय नर्सिंग कॉलेज की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम पहुंची
Rewa news: रीवा में श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित शासकीय नर्सिंग कॉलेज की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को पहुंची। यह टीम हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित की गई थी, क्योंकि नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बाद मेडिकल कॉलेज ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसके परिणामस्वरूप, अदालत ने एक निरीक्षण टीम का गठन किया, जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस राधेश्याम जुलानिया, रिटायर्ड जज आर.के श्रीवास्तव, और इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी शामिल थे।
टीम ने नर्सिंग कॉलेज की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया, जिसमें फेकल्टी, लैब्स, क्लास रूम, और अन्य सुविधाओं का अवलोकन शामिल था। निरीक्षण के दौरान, टीम ने कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दस्तावेजों की भी जांच की। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल और विभाग के एचओडी इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण इसलिए जरूरी था क्योंकि भवन सहित अन्य व्यवस्थाओं की कमी के कारण पहले नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई थी। अब मेडिकल कॉलेज मान्यता की पुनः बहाली के प्रयास में है। निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नर्सिंग कॉलेज की मान्यता फिर से बहाल हो सकती है।