रीवा

Rewa news, महिला बाल विकास विभाग सिरमौर क्र.2 की प्रभारी परियोजना अधिकारी के खिलाफ शिकायतों का अंबार।

Rewa news, महिला बाल विकास विभाग सिरमौर क्र.2 की प्रभारी परियोजना अधिकारी के खिलाफ शिकायतों का अंबार।

विराट वसुंधरा
रीवा । जिले के सेमरिया क्षेत्र की प्रभारी परियोजना अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतें हैं लेकिन अब तक वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया सेमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुवारी निवासी रघुनंदन कोल द्वारा पूर्व में भी पोषण आहार परिवहन में की गई व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत दिनांक 22.02.2024 को आयुक्त रीवा संभाग रीवा के यहाँ की गई थी जिस पर कमिश्नर ने जांच कराई थी और उस जांच में परियोजना अधिकारी का भ्रष्टाचार प्रमाणित हो चुका है जिसकी कार्यवाही लंबित है। शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 23,08,2024 को संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग रीवा संभाग रीवा में लिखित आवेदन दिया गया था की प्रियंका मिश्रा द्वारा अपने पद के प्रभाव से जांच को प्रभावित किया जा रहा है इन्हे सेमरिया से हटाया जाय ताकि जांच सही तरीके से की जा सके,उसके बाद संयुक्त संचालक ने दिनांक 12,09,2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी को लेटर लिख कर 3 दिवस के अंदर उक्त शिकायत की जांच कर 3 दिवस के अंदर जानकारी मांगी थी लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जब कोई कार्यवाही नही की गई तब संयुक्त संचालक(जेडी मैडम) ने दुबारा दिनांक 27,09,2024 को स्मरण पत्र लिख कर जवाब मांगा और लेख किया की आज दिनांक तक आपके द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किया गया यह अत्यंत ही खेद का विषय है अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि उक्त शिकायत की जांच कर कृत कार्यवाही से तीन दिवस में अवगत कराना सुनिश्चित करें किंतु जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई और ना ही संयुक्त संचालक महिला बाल विकास का आदेश का पालन किया गया।

शिकायत कर्ता रघुनंदन कोल द्वारा दुवारा भोपाल संचनालय में 27,09,2024 शिकायत की गई आरोप था की परियोजना अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासन प्रशासन को गुमराह कर अपनी बेटी का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना में विशेष प्रकरण के तहत जोड़वा लिया विशेष प्रकरण में लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश राजपत्र दिनांक 13 नवंबर 2020 के भाग 4(ग) में नियत प्रारूप का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया है, शिकायत कर्ता द्वारा महिला बाल विकास विभाग सेमरिया में दिनांक 03,10,2024 को आरटीआई लगा कर लाडली लक्ष्मी योजना क्र.1232156883 का आश्वाशन प्रमाण पत्र किस नियम के तहत जोड़ा गया उसकी प्रमाणिति छाया प्रति एवं संबंधित लाडली लक्ष्मी का नाम,माता-पिता का नाम तथा प्रमाण पत्र बनवाने में संलग्न किए गए समस्त दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति एवं किस आंगनबाड़ी केंद्र से नाम जोड़ा गया उसकी जानकारी मांगी थी,उक्त जानकारी देने के लिए महिला बाल विकास विभाग की ओर से शिकायतकर्ता रघुनंदन कोल को 04,11,2024 की डेट लिखित प्रदान की गई है।

 कहते हैं शिकायत कक्यार्ता रघुनंदन कोल –

मैं एक वर्ष से न्याय की लड़ाई लड़ रहा हूं इतना बड़ा भ्रष्टाचार प्रमाणित होने के बाद भी परियोजना अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि मेरे द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में भी दिनांक 23,08,2024 को लिखित आवेदन पत्र दिया गया था जे.डी. मैडम के दो बार लेटर लिखने के बाद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे जिला कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है, मेरे द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र की भी शिकायत की गई है और आरटीआई भी लगाई गई है किंतु परियोजना अधिकारी द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है पोर्टल में निरस्त दिखा रहा है यह जांच का विषय है जिसका निष्कर्ष आने वाले समय में होगा। मैं न्याय की लड़ाई में हाई कोर्ट जाऊंगा

इनका कहना है।

संयुक्त संचालक महिला बाल विकास उषा सिंह सोलंकी शिकायत्ब कर्ता रघुनंदन कोल परियोजना सिरमौर 2 सेमरिया से संबंधित शिकायत पत्र मिला था जिसके संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच हेतु पत्र लिखा गया था किंतु उक्त कार्यालय से कोई जवाब नहीं जिसके तारतम्य में कार्यालय से स्मरण पत्र दिया गया किंतु उसका भी जवाब न आना खेद का विषय है इस विषय में पुनः जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा, इस विषय में जब हमारे संवाददाता ने जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button