Sidhi news:बेटी को न्याय दिलाने परिजनों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव कार्रवाई पर परिजन उठा रहे सवाल, नाबालिग छात्रा के आत्महत्या का मामला!
Sidhi news:बेटी को न्याय दिलाने परिजनों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव कार्रवाई पर परिजन उठा रहे सवाल, नाबालिग छात्रा के आत्महत्या का मामला!
बुल्डोजर कार्यवाही एवं एसआईटी गठित कर जांच की मांग
नौका बिहार में अपने दोस्त के साथ घूमने गई नाबालिग लड़की को घेरकर पांच लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की घटना से क्षुब्ध नाबालिग के घर पहुंच कर आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रा के परिजन व रिश्तेदार एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंच गए। उनके द्वारा जांच कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए घटना की जांच एसआईटी से कराने और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। परिजनों ने एक घंटे से अधिक समय तक एसपी ऑफिस में हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों की ओर से मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित करने व पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।
उल्लेखनीय है कि जमोड़ी थाना क्षेत्र की कक्षा 11वी में पढऩे वाली 15 वर्षीय छात्रा ने विगत 9 अक्टूबर को स्कूल से लौटने के बाद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने दो पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें आत्महत्या का कारण प्रताडना लेख किया था। सुसाइड नोट एवं परिजनों के बयान के आधार पर जमोड़ी पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
नहीं हो रही निष्पक्ष जांच
न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी सरहंग, राजनीतिक पहुंच व रसूख वाले हैं, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है। पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में भी उल्लेख किया है कि पीडि़ता के साथ मारपीट, सामूहिक बलात्कार व प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है। परिजनों ने पीएम करने वाली मेडिकल टीम पर भी दबाव में आकर निष्पक्ष पीएम नहीं करने का आरोप लगाया है। शिकायती आवेदन में उनका आरोप है कि मांग के बाद पीएम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की गई थी, लेकिन पीएम में दो डॉक्टर ही मौजूद रहे। पीएम के पहले तक वीडियोग्राफी की गई, पीएम के दौरान वीडियोग्राफी नहीं की गई।
इन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही
इस मामले में पुलिस ने आरोपी टिंकल सिंह, पंकज पांडेय उर्फ पंकज गौतम, रंजीत सेन, दीपांचल सेन तथा राहुल सेन के विरुद्ध 11 अक्टूबर को बीएनएस की धारा 137(2), 74, 308(2), 107, 61(2), 3(5) तथा पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
एसपी ने बनाई एसआईटी
परिजनों की मांग पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय गायत्री तिवारी के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया है। टीम में टी आई कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा, एसआई पूनम सिंह, महिला प्रधान आरक्षक थाना जमोड़ी किरण मिश्रा, आरक्षक थाना जमोड़ी सतेंद्र रजोरिया तथा आरक्षक सायबर सेल प्रदीप मिश्रा शामिल हैं। टीम को निर्देशित किया गया है कि मामले की बारीकी से विवेचना कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।