Rewa news, लोकायुक्त संभाग रीवा की बड़ी ट्रैप कार्यवाही रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया पटवारी।

Rewa news, लोकायुक्त संभाग रीवा की बड़ी ट्रैप कार्यवाही रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया पटवारी।

 

रीवा लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है घटना को लेकर बताया गया कि आवेदक रामनाथ प्रजापति ग्राम कृष्णगढ़ चिल्हारी तहसील रामपुर बघेलान जिला सतना मध्य प्रदेश द्वारा लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी जहां आज आरोपी पटवारी सुरेश कुमार साकेत हल्का नंबर 34 कृष्णगढ़ तहसील रामपुर बघेलान जिला सतना मध्य प्रदेश को 1000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मामला सतना जिले के रामपुर बघेलान से जुड़ा है जहां मन्नू साइकिल स्टोर के पास आरोपी पटवारी सुरेश कुमार साकेत ने शिकायतकर्ता की पैत्रिक जमीन के वारिसाना होने के बाद जमीन की ऋण पुस्तिका बनाने के लिए ₹1000 की रिश्वत मांगी थी , इस बात का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा द्वारा कराया गया तो आरोपी पटवारी सुरेश कुमार साकेत द्वारा शिकायतकर्ता से ₹1000 रुपए रिश्वत की मांग करना पाया गया अतः आज दिनांक 18.10.2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी पटवारी सुरेश कुमार साकेत को शिकायतकर्ता से ₹1000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।

इस कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार , उप पुलिस अधीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है।

Exit mobile version