Rewa news, जानेह थाना प्रभारी की लापरवाही से पीड़ित पहुंचे एसपी कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार।
Rewa news, जानेह थाना प्रभारी की लापरवाही से पीड़ित पहुंचे एसपी कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार।
रीवा ज़िले के जनेह थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार के साथ हुई मारपीट और अत्याचार के मामले में थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई न करने से पीड़ित परिवार न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा पहुंच गया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि 13 अक्टूबर 2024 की रात उनके घर में कुछ असामाजिक तत्वों ने घुसकर जमकर मारपीट की, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें गंभीर चोटें आईं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पीड़ितों ने बताया कि 14 अक्टूबर को उन्होंने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उनका कहना है कि स्थानीय दबंगों से सांठगांठ के चलते थाना प्रभारी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है।
कई दिनों तक कोई कार्रवाई न होते देख पीड़ित परिवार ने अंततः 18 अक्टूबर को एसपी कार्यालय का रुख किया। एसपी से मुलाकात कर उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि महिलाओं समेत कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं, और उनके शरीर पर अभी भी मारपीट के निशान हैं। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी दबंग लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे परिवार की सुरक्षा पर भी खतरा बना हुआ है।