रीवा

Mauganj news, भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ 23 अक्टूबर को कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन।

Mauganj news, भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ 23 अक्टूबर को कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन।

मऊगंज। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा व्यापक पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार एवं शोषण के विरुद्ध दिनांक 23.10.2024 दिन बुधवार समय 11 बजे दिन, स्थान- जनपद पंचायत हनुमना के प्रांगण में पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा निम्नलिखित मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

1. यह कि मऊगंज जिले के अन्तर्गत विद्युत विभाग द्वारा मन-मानी बसूली की जा रही है। बिजली की कटौती एवं
मन-मानी बिल बसूली पर रोक लगाई जाय एवं जले हुए ट्रांसफार्मर एवं केबिल को बदलकर नया लगाया जाय ।
2. यह कि मऊगंज जिले में सरकार के संरक्षण में दारु, कोरेक्स एवं ड्रक्स के नशे का कारोबार व्यापक स्तर पर
चल रहा है जिससे क्षेत्र के नवजवान नशे के आगोश में आ रहे है- तत्काल नशामुक्त मऊगंज क्षेत्र को किया जाय।
3. यह कि तहसील कार्यालय हनुमना में नामान्तरण, बटनवारा, सीमांकन एवं वारिसाना और अन्य मामलों में
व्यापक भ्रष्टचार एवं आम जनता का शोषण हो रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाय साथ ही हरिजन,
आदिवासी एवं अन्य के लिये आरक्षित आवास भूमि में आवासीय पट्टा किया जाय ताकि आवास योजना का
लाभ पात्र हितग्राही को मिल सके।
4. यह कि जिला मऊगंज अन्तर्गत मऊगंज, शाहपुर, हनुमना थानों में कई फर्जी अपराध दर्ज किये जा चुके है
फर्जी अपराधों की खारिजी एवं खात्मा की कार्यवाही की जाय एवं भविष्य में फर्जी अपराध एवं पुलिस की
बर्बरता पूर्ण कार्यवाही पर रोक लगाया जाय।
5. यह कि आवारा पशु के कारणा किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है और शासन द्वारा बनाये जा रहे
गौशालाओं का संचालन सुचारु रूप से नही हो रहा है, अतिशीघ्र गौशालाओं का संचालन कराया जाय ताकि
आवारा पशुओं से निजात मिल सके एवं आवारा पशुओं का रोड़ एक्सीडेंट से आसमयिक मृत्यु से बचाया जा
सके एवं ऐरा प्रथा बन्द करायी जाय।
6. यह कि सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराया जाय।
7. यह कि जनपद पंचायत हनुमना में पदस्थ कर्मचारी द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार चल रहा है जिस पर तत्काल रोक
लगाई जाय एवं मनरेगा द्वारा कराये गये सम्पूर्ण पंचायतो के कार्यों का अविलम्ब भुगतान कराया जाय।
8. यह कि नगर पंचायत हनुमना में व्यापक भ्रष्टाचार एवं बैठकी के नाम अवैध वसूली में रोक लगाया जाय ।
9. यह कि स्वास्थ्य केन्द्र हनुमना में सुचारु रुप से दवा एवं बेड की सुविधा उपलब्ध कराया जाय।
10. यह कि भाजपा के द्वारा अपने वचन पत्र में घोषणा किया था कि किसानो के धान की कीमत 2700 रु० प्रति
क्विंटल और गेंहू की कीमत 3100 रु0 प्रति क्विंटल सरकार बनने पर लागू करेगें पर लागू नही किये है उस बात
को हमारे कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बार-बार किसानो के हित के लिए लागू कराने की
माँग की जा रही है, यह लागू किया जाय।

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी बुलेटिन में उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मौके पर निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग के जबाबदार अधिकारीयों की उपस्थिति होने की बात कही गई है इस विशाल धरने का नेतृत्व पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button