Rewa news, थाना समान पुलिस ने लूट और चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा।
Rewa news, थाना समान पुलिस ने लूट और चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरी. विकास कपीस एवं उनकी टीम ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना को लेकर बताया गया है कि दिनांक 07.10.24 को फरियादिया ममता तिवारी पत्नी गणेश प्रसाद त्रिपाठी उम्र 50 वर्ष निवासी के. के. पाण्डेय नर्सिंग होम के पीछे आदर्श नगर बरा थाना समान जिला रीवा की रिपोर्ट पर थाना समान मे अपराध क्रमांक 404/24 धारा 309 (4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया था, मामले आरोपी सहबाज खान उर्फ लूला पिता अरमान खान निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास विछिया थाना विछिया जिला रीवा का वक्त घटना से लगातार चल फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर से थाना प्रभारी समान मय पुलिस टीम के दिनांक 19.10.24 को घेरबन्दी कर पकडा गया है। जिसने पूछताछ के दौरान दिनांक 07.10.24 को शिवम मिष्ठान के सामने से एक महिला का पर्स छुडाकर अपने साथी उस्मान आलम के साथ मोटर सायकल से भाग गये थे । गिरफ्तारसुदा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-1. सहबाज खान उर्फ लूला पिता अरमान खान उम्र-27 वर्ष निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास विछिया थाना विछिया जिला रीवा।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दिनांक- 15.10.24 को फरियादी रावेन्द्र यादव पिता श्री रामकलेश यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम भडरा पोस्ट ताला थाना ताला जिला मैहर म.प्र. हाल सुपाडी आर्ट एम्पोरियम के बगल में कविता व्दिवेदी के घर में किराये से नेहरु नगर थाना समान जिला रीवा व्दारा दिनाँक 14/10/24 को अपनी मोटर सायकिल अपाचे 160 सीसी ग्रे रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 17 ZB 8271 को अपने किराये के कमरे के सामने रात समय करीबन 09.00 बजे खडी कर हैण्डल लाक कर अपने कमरे के अन्दर चला गया था और जब रात समय करीबन 09.30 बजे कमरे के बाहर मोटर सायकिल खडे किये गये स्थान पर आया तो देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकिल खडे किये गये स्थान पर नही थी, मोटर सायकिल की पता तलाश आस पास किया लेकिन उसकी मोटर सायकिल का कोई पता नही चलने पर थाना समान मे अप. क्र. 409/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया ।
दौरान विवेचना मुखबिर के माध्यम से संदेही रोसन सोंधिया पिता स्व रामसुमिरन सोंधिया उम्र 23 वर्ष निवासी ढेरा पथरहा थाना मऊगंज जिला मऊगंज हाल नेहरू नगर थाना समान जिला रीवा मिला जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया की मै दिनाँक 14/10/24 को नेहरू नगर से मोटर साईकल अपाचे 160 सीसी ग्रे रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 17 ZB 8271 को चोरी करना स्वीकार किया गया । आरोपी की निशादेही पर चोरी गई मोटर सायकिल बरामद किया गया बाद आरोपी से और सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी व्दारा बताया कि दिनांक 01/09/2024 को मोटर साइकल हीरो स्पलेन्डर क्रमांक MP17 MS 2127 को विशाल मेगा मार्ट से चोरी किया था तथा दिनांक 16 -17/09/2024 की दरमियानी रात हीरो एच एफ डीलक्स क्रमांक MP17 MM 8272 को संजय नगर से चोरी किया था । पेट्रोल खतम होने पर उपरोक्त गाडियो को खड़ी कर भाग गया था । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – रोसन सोंधिया पिता स्व रामसुमिरन सोंधिया उम्र 23 वर्ष निवासी ढेरा पथरहा थाना मऊगंज जिला मऊगंज हाल नेहरू नगर थाना समान जिला रीवा
महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी समान निरी. विकास कपीस, प्र.आर.332 जितेन्द्र , प्र.आर.554 राजबहोर द्विवेदी, एवं अन्य स्टाफ की मगत्वपूर्ण भूमिका रही ।