Satna news:नागौद में शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्राहक के साथ की मारपीट!
सतना। नागौद में शराब ठेकेदार द्वारा एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचने का मामला सामने आया है। जब खरीदार सुनील बेडी़या ने इसका विरोध किया, तो ठेकेदार के आदमियों ने उसे पीट दिया।ठेकेदार के आदमी विजय सिंह, अंकित ओझा अमन सिंह, बृजेश सिंह, यह अवैध शराब की पैकारी भी करते हैं विगत माह पहले नयागांव कुशवाहा ढाबा के पास 15 पेटी शराब भी पकड़ी गई थी, लेकिन नागौद पुलिस ने अज्ञात में कार्रवाई करके छोड़ दिया जबकि गाड़ी एवं यह तीनों आदमी की पूरी जानकारी पुलिस के पास है।
पीड़ित सुनील ने बताया कि नागौद मे ठेकेदार द्वारा 180 की बियर को 250 रुपए में बेचा जा रहा है ।इसी बात को लेकर विवाद हो गया तो ठेकेदार के आदमियों ने उसे पीट दिया।
पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है और मेरे ऊपर जबरन समझौता का दबाव बना रही है।