Mauganj news:मैं दो कौड़ी के पुलिस वालों के सामने नतमस्तक होने की बजाय छाती पर लात रखकर निकल जाता हूं: सुखेन्द्र सिंह बन्ना।
Mauganj news:मैं दो कौड़ी के पुलिस वालों के सामने नतमस्तक होने की बजाय छाती पर लात रखकर निकल जाता हूं: सुखेन्द्र सिंह बन्ना।
सुखेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में हजारों का उमड़ा जन सैलाब
हनुमना – रीवा संभाग के नवीन जिला मऊगंज के स्थानीय जनपद पंचायत परिसर हनुमना में आज 23 अक्टूबर को पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में जहां हजारों का जन सैलाब उमड़ पड़ा वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुखेंद्र सिंह बन्ना ने विधायक प्रदीप पटेल का नाम लिए बगैर कहां की मैं दो कौड़ी के पुलिस वालों के सामने नतमस्तक होने की बजाय छाती पर पैर रखकर निकल जाता हूं यह मेरा हमेशा का इतिहास रहा है। रही बात छोटे-मोटे कर्मचारियों की तो उनके लिए ₹20 का जूता ही काफी होता है। उल्लेखनीय है कि सुबह 11:00 बजे से ही भारी संख्या में उमड़े जन सैलाब के बीच जहां कांग्रेस के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार तथा क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही के आरोप लगाए वही श्रीबन्ना ने कहा कि आज सर्वाधिक मामले बिजली से संबंधित आए हैं बिजली विभाग के बावजूद इसके बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहां उपस्थित नहीं था इसके अतिरिक्त पुलिस राजस्व से संबंधित मामले को लेकर भी कहां की प्रशासन सुधर जाए अन्यथा उन्हें किस प्रकार से सुधारना है यह मुझे आता है मुझे इससे भी उग्र आंदोलन करने पर बात देना करें जिला बनाओ आंदोलन को लेकर 5035000 एवं 50000 लोगों की एक साथ गिरफ्तारी की भी याद दिलाते हुए कहा कि उसके बाद घुटनों के बाल शिवराज सिंह को मऊगंज के जिला बनाने की घोषणा करनी पड़ी थी। जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव एवं क्षेत्रीय विधायक तथा उपमुख्यमंत्री को भी टारगेट कर कहा कि प्रदेश जिला व संभाग कहीं भी कानून नाम की चीज नहीं बची है संविधान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पूर्व विधायक श्री बन्ना ने जनपद पंचायत में ब्याप्त भ्रष्टाचार, तहसील न्यायालय एवं पुलिस के अन्यायवा अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए कहा कि विधायक के दबाव में मऊगंज जिला चल रहा है निरपराधियों को भी अपराधी बना दिया जाता है यह अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा विधायक प्रदीप पटेल द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान को नौटंकी बताते हुए कहा कि इसमें उनके लोग स्वयं संलिपयुक्त हैं अगर वह नशा समाप्त ही करना चाहते हैं तो अवैध और अवैध यह क्या नौटंकी है मैं स्वयं अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शराब की दुकानों में ताला लगाऊंगा अगर है उनमें हिम्मत तो आए और हमारे साथ अभियान में खड़े हो श्री बन्ना ने हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता द्वारा भाजपा ज्वाइन किए जाने पर कहा मुझे मालूम है कि यह पेट के व्यवसाय स्वयं नशे के कारोबारी है जय गरीब जनता का₹10 की मजदूरी तेंदूपत्ता तोड़ाई की जो हुआ करती थी उसमें भी ₹2 धर्मादा काटकर उसी से जो भी कार्य चाहे रामलीला हो कव्वाली या जो भी कार्य करते थे और कहते थे मैं कराता हूं। धरना प्रदर्शन स्थल कि प्रशासन द्वारा यह कहे जाने पर की अनुमति नहीं ली गई है उन्होंने कहा कि कोई में का लाल मुझे धरना प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकता किसी के बाप की बपौती नहीं है मैं मऊगंज जिला ही नहीं देश के किसी भी जिले में जाकर धरना प्रदर्शन कर सकता हूं । विधायक प्रदीप पटेल पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं राजेश पटेल कहीं बृहस्पति पटेल कहीं बसंत पटेल इस प्रकार से अपनी पाही बना रखी है शासन द्वारा प्रदत्तविधायक निधि में सर्वाधिक यात्री प्रतीक्षालय के नाम पर जिसमें 50% का सीधा कमीशन होता है 10% कलेक्टर को और 40% विधायक को जाता है विधायक निधि की 60% राशि अकेले इसी में खर्च की जा रही है इसकी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी ढाई करोड़ रुपए में 160 यात्री प्रतीक्षालय बांट चुके हैं जिसका पता नहीं की ऊपर ऊपर ही राज डकार ली गई। जनपद पंचायत में पदस्थ डबल ए ओ बसंत पटेल पर जमकर गरजते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा अधिकारी बना हुआ है मैं तो कहता हूं इसे ही सारा जनपद का प्रभार दे देना चाहिए बार-बार बसंत पटेल को बुलाया जाता रहा लेकिन वह नहीं आए कार्यक्रम के अंत में मऊगंज में वैश्य समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में यह कहकर प्रदर्शन स्थल पर ना आने वाला प्रशासन कि बिना अनुमति की धरना दिया जा रहा है हम लोग वहां नहीं आ सकते वही स्वयं एडिशनल एसपी अनुराग पांडे एवं विभागीय अधिकारी कमलेश पुरी धरना स्थल पर पहुंचे और विभिन्न मुद्दों पर खुलकर कहा कि जो भी समस्याएं हैं उन सब का हर संभव निराकरण करूंगा विशेष कर जनपद पंचायत कि समस्याओं के बारे में कहा कि मैं एसडीएम एवं जनपद पंचायत का सीईओ दोनों हूं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ने कहा कि यह गनीमत है कि आप नए हैं और 15 दिन ही आए हुआ लेकिन कान खोल कर सुन ले अगर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो पुनः उग्र आंदोलन होगा छोटे कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सुधर जाओ अन्यथा तुम लोगों के लिए मुझे ₹20 का जूता ही काफी है कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए भी उन्होंने ललकारा कि छोटे-मोटे कर्मचारियों को जो बदसलू की करें या आनाकानी करें उन्हें उतार के जूते ठिकाने लगा दो बाकी मैं देख लूंगा इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लैक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया कार्यक्रम में समस्त मंडलम अध्यक्ष अनेक जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे बिजली विभाग के सक्षम अधिकारियों के ना आने पर उनके विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात मंच से एसडीएम कमलेश पुरी ने स्वयं करते हुए कहा कि मैं सबके सामने घोषणा करता हूं कि अवश्य ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करूंगा साथ ही जनपद पंचायत के बाबू बसंत पटेल की भी विरुद्ध कार्यवाही की बात कही!