Maihar news:मैहर सिविल अस्पताल की अव्यवस्था से नाखुश हैं मैहर विधायक निरीक्षण के दौरान नदारत मिले ड्यूटी डॉक्टर!

0

Maihar news:मैहर सिविल अस्पताल की अव्यवस्था से नाखुश हैं मैहर विधायक निरीक्षण के दौरान नदारत मिले ड्यूटी डॉक्टर!

 

 

 

 

 

 

मैहर।सिविल अस्पताल मैहर की लगातार बिगड़ती स्थिति और सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों के बीच, आज मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.के एल नामदेव के साथ अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल में पहुंचने पर उन्होंने कई अव्यवस्थाएं देखीं जिनमें प्रमुख रूप से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की अनुपस्थिति शामिल थी।विधायक और क्षेत्रीय निदेशक के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की सख्त जरूरत है। डॉक्टरों की गैरहाजिरी के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर विधायक चतुर्वेदी ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल सुधार की दिशा में कदम उठाने की बात कही।मैहर विधायक ने कहा, “सिविल अस्पताल में हो रही इन अव्यवस्थाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, और इसके लिए दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी।

सतना सीएमएचओ का स्थानांतरण आवश्यक
सूत्रों की माने तो जिला मैहर एवं सतना का जिम्मा संभाल रहे सीएमएचओ पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी के प्रति नाकाम साबित हुए हैं।सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण अंचलों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। किसी भी हॉस्पिटल से लोग संतुष्ट नहीं है ।स्टाफ की कमी को दरकिनार कर दिया जाए तो भी मौजूदा स्टाफ की लापरवाही और कर्तव्यहीनता से नागरिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं ।सीएमएचओ अपने प्रबंधन में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं ।पूरे जिले से रोज शिकायते मिल रही हैं लेकिन सुधार कहीं भी भी दिखाई नहीं दे रहा।लोगों का कहना है कि मैहर एवं सतना दो जिलों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए एक अनुभवी सीएमएचओ की तत्काल आवश्यकता है ,क्योंकि वर्तमान सीएमएचओ व्यवस्था संभाल पाने में नाकाम है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.