Rewa news:रोजगार मेले में 160 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर।

Rewa news:रोजगार मेले में 160 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर।
रीवा। मध्यप्रदेश संकल्प योजना कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई रीवा के संयुक्त तत्वाधान में आईटीआई रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 160 युवाओं को विभिन्न शासकीय और अशासकीय कंपनियों में रोजगार का अवसर मिला।
इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 392 आवेदकों ने पंजीयन कराया था। विभिन्न कंपनियों ने मौके पर साक्षात्कार लेकर इनमें से 160 युवाओं का चयन किया। एनसी सप्लाई प्रा. लि. में 35, टीडीके इंडिया प्रा. लि. में 15, ईजीएलओ लाइटिंग इंडिया प्रा. लि. में 15, वीवीडीएन इंडिया प्रा. लि. में 9, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रॉ. लि. इंदौर (आईसेक्ट) में 13, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल में 8, प्रगतिशील बायोटेक रीवा में 31, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा में 15 तथा एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. रीवा में 19 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। मेले के सफल आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई रीवा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया।