Rewa news:पटवारी की लापरवाही पड़ी किसान को भारी!

Rewa news:पटवारी की लापरवाही पड़ी किसान को भारी!

 

 

 

 

 

 

 

जवा तहसील के ग्राम पंचायत घूमन के तिलौ गांव का है मामला

रीवा: जिले में पटवारियों का हाल बहुत ही बुरा है सरकार चारो तरफ किसानो के हित में कई योजनाओं का संचालन कर अपनी वाह वाही लूटने का काम कर रही है वही राजस्व विभाग के पटवारी चारो तरफ सरकार के उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं इसी तरह का मामला जवा तहसील के ग्राम पंचायत घूमन के तिलौ गांव का है जहा हल्का में इंद्रभान कोल पटवारी है जिनकी लापरवाही का भुगतान किसानों को करना पड़ रहा है जहा तिलौ गांव में किसान विनोद सिंह विनय सिंह द्वारा 19 एकड़ में धान की फसल बो रखे हैं जहा पटवारी द्वारा उसका सत्यापन नही किया गया जिससे किसान का राजिस्टेशन नही हो पाया है अब किसान आपनी धान को लेकर कहा जाए पटवारी इंद्रभान कोल के रवैया से पूरे गांव के लोग परेशान है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी इंद्रभान कोल कभी हल्का में नहीं आते हैं राजस्व संबंधी कार्य अपने घर में बैठ कर कागजी कार्यवाही पूरी कर लेते है फोन लगाने पर फोन भी नही उठाते जिससे गांव वालो को राजस्व संबंधी कार्य में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं हल्का पटवारी इंद्रभान कोल द्वारा लापरवाही बरतने पर किसानो ने पटवारी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है।

Exit mobile version