Maihar news:चौकीदारों एवं भृत्यों के लंबित मानदेय अविलंब भुगतान की मांग:सीईओ को पत्र

Maihar news:चौकीदारों एवं भृत्यों के लंबित मानदेय अविलंब भुगतान की मांग:सीईओ को पत्र

 

 

 

 

 

मैहर। जनपद पंचायत सदस्य एवं जैव विविधता प्रबंधन समिति की सभापति प्रिया प्रभात द्विवेदी ने मैहर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर, ग्राम पंचायतों में कार्यरत चौकीदारों एवं भृत्यों के लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान करने की मांग की है, ज्ञात हो मैहर जनपद के वर्तमान मुख्यकार्यपालन अधिकारी मात्र कुछ गिने चुने कार्यों में गंभीरता दिखाते है सूत्रों की माने तो किसी गमन के मामले में शिकायतो को लटकाने या शिकायतकर्ता को उल्टा किसी तरीके से गलत बना वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रमित करने का कार्य करते है,जिससे बचाव भ्रष्टाचार का होता है,वही चौकीदारों को लेकर जवाबदार अधिकारी बेसुध है यह बड़ा गंभीर मामला है।

प्रिया द्विवेदी ने कहा कि कई महीनों से इन कर्मचारियों को उनका मानदेय नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर इन कर्मचारियों का भी अधिकार है कि वे अपने परिवार के साथ खुशी मना सकें। वैसे भी उनका मानदेय बहुत कम है और उसका भी समय पर भुगतान ना होना शोषण की श्रेणी में आता है।उन्होंने मांग की है कि सभी ग्राम पंचायतों में पदस्थ चौकीदारों एवं भृत्यों के लंबित मानदेय का भुगतान 31 अक्टूबर से पहले और भविष्य में हर माह की 10 तारीख से पहले सुनिश्चित किया जाए।

Exit mobile version