Rewa news विद्युत विभाग के विभिन्न योजनाओं में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच करने दिल्ली से पहुंची Central टीम।
विराट वसुंधरा/ अनुज प्रताप सिंह
रीवा। समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी “नाहर” जनपद सदस्य की शिकायत और गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह एवं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा लिखे गए पत्र पर भ्रष्टाचार की जांच करने दिल्ली टीम रीवा पहुंची है आरोप है कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, फीडर विभक्ति करण योजना के अंतर्गत कराए गए विद्युतीकरण में किए गए करोड़ों रुपए के व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि रीवा जिले में वर्ष 2010 11 से वर्ष 2022-23 के बीच मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा रीवा जिले में विभिन्न ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाओं राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना ,फीडर विभक्ति करण योजना, के अंतर्गत कराए गए विद्युतीकरण कार्यों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मेरी शिकायत पर गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह द्वारा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को जांच के लिए पत्र दिया गया था जिस पर दिल्ली से 10 सदस्यीय केंद्रीय टीम रीवा पहुंचकर कई गांव का निरीक्षण किया है।
दिल्ली से रीवा आई जांच टीम के साथ रीवा जिले के विद्युत विभाग के सभी आला अधिकारी अपनी अपनी गाड़ियों से विभिन्न गांव में भ्रमण कर निरीक्षण किया 15 से 20 गाड़ियों का काफिला कई गांव में जाकर भ्रमण किया और निरीक्षण किया जिसमें रायपुर विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़िया, ग्राम पंचायत लोहदवार, ग्राम पंचायत पडरा, एवं लौवा लक्ष्मणपुर और हरदी में मौजूद फीडर का भी निरीक्षण किया गया।
केंद्रीय जांच टीम के साथ मुख्य अभियंता एवं जिला स्तर के समस्त अधिकारी बीके शुक्ला अधीक्षण अभियंता, एस के यादव कार्यपालन अभियंता,अभिषेक शुक्ला कार्यपालन अभियंता, विकास भारती वरिष्ठ लेखा अधिकारी, अंशुल नारायण प्रसाद सहायक अभियंता, एमएम पांडेय सहायक अभियंता, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सहायक अभियंता, राकेश सनोडिया सहायक अभियंता, कुंदन कुमार कनिष्ठ अभियंता, इत्यादि निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम के साथ रहे।