Satna news:रामपुर पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में अमन शांति कायम,थाना प्रभारी की सादगी के हो रहे चर्चे!
Satna news:रामपुर पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में अमन शांति कायम,थाना प्रभारी की सादगी के हो रहे चर्चे!
सतना । रीवा संभाग के सतना जिले की रामपुर पुलिस अपने दायित्वों का निर्वाहन बखूबी करती है ऐसा हम नही क्षेत्र के कई लोगो का कहना है,लोग कहते है पुलिस देश के अंदर शांति व्यव्स्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान निभाती है,इस फर्ज को अदा करते कई पुलिस कर्मी राष्ट्र और समाज के लिए बलिदान हो जाते है! “रामपुर पुलिस” नशे के विरुद्ध और शांति व्यवस्था भंग करने वालो को लेकर कार्यवाही करने में अव्वल स्थान रखती है, स्थिति देख कभी कभार लगता है पुलिस को दायित्वों के निर्वाहन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और थोड़ी बहुत ऊंच नीच होने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही होती है,इस कारण पुलिस मुश्किल हालातो में भी संयम बनाकर रखती है ,और समाज सेवा में समर्पित रहती है, समाज में पुलिस को लेकर कई प्रतिक्रिया आती है कही अच्छा तो कही बुरा कहा जाता है, लेकिन कहे तो पुलिस विभाग बुरा नही होता विभाग के कुछ लोग बुरे होते है,जिनकी वजह से हमारी पुलिस को समाज में ये दाग भी झेलना पड़ता है, जिसे संयम रख जिले की रामपुर पुलिस झेलती भी है, पुलिस की नीतियों से समाज में शांति सद्भावना बढ़ती है, लोगो के अंदर गलत के विरुद्ध आवाज उठाने का जज्बा पुलिस की वजह से आता है, रामपुर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी की सादगी इन दिनों थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्षेत्र के सभी लोगो के साथ समान व्यवहार रखना लोगो से जानकारी मिलने पर थाने के कर्मचारियों की क्लास लगा देना, लोगो की मदद के लिए 24घंटे तैयार रहने के लिए थाना स्टॉप को सीख थाना प्रभारी द्वारा दी जाती है।