रीवा
Rewa news:4 घंटे के बाद सफलता पूर्वक सामान्य स्थित में पेशमेकर डाल कर हार्ट का हुआ ऑपरेशन –डॉ सुनील त्रिपाठी

Rewa news:4 घंटे के बाद सफलता पूर्वक सामान्य स्थित में पेशमेकर डाल कर हार्ट का हुआ ऑपरेशन –डॉ सुनील त्रिपाठी
गुढ़ तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा ने दो दिन पहले सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में पहुंचकर डॉ सुनील कुमार त्रिपाठी से की थी चर्चा जिसका आज सफलता पूर्वक हुआ ऑपरेशन
रीवा।गुढ़ तहसीलदार विनय मूर्ती शर्मा का सुपर स्पेशलिस्ट रीवा में हार्ट का हुआ सफलतापूर्वक ऑपरेशन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉ सुनील कुमार त्रिपाठी के साथ उनकी टीम ने पेशमेकर डाल कर सामान्य परिस्थिति में हार्ट का किया। ऑपरेशन के दौरान उनके साथ उनके स्टॉप के साथ ही कुछ शुभचिंतक पुष्पेंद्र मिश्रा, सुनीलदत्त पाण्डेय, रविकांत तिवारी, तेजबली सिंह सहित सभी रहे उपस्थित और सफलता पूर्वक ऑपरेशन होने पर डॉ सुनील त्रिपाठी और उनकी टीम को आभार व्यक्त किया गया।