Rewa news, सेमरिया विधायक ने शासन प्रशासन की उधेड़ी बखिया

Rewa news, सेमरिया विधायक ने शासन प्रशासन की उधेड़ी बखिया,

रीवा जिले में अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, से जलता रीवा : अभय मिश्रा।

 

रीवा । जिले के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा जब भी बोलते हैं राजनीतिक गलियारे में बवाल मच जाता है और शासन प्रशासन से ठोस सवाल करते हैं बीते दिन उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होकर गुढ़ थाना क्षेत्र के भैरव बाबा पर्यटन स्थल में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर कानून व्यवस्था शासन प्रशासन को उधेड़ते हुए सरकार को जमकर घेरा है इसके साथ ही रीवा जिले में नशा माफियाओं के साथ पुलिस और शासन प्रशासन की मिली भगत का आरोप भी लगाया है उन्होंने कहा कि गुढ थाना क्षेत्र में हुई अमानवीय घटना पैकारों द्वारा कारित की गई है रीवा जिले में लगातार ऐसी घटनाएं घटित हो रही है लोक लाज की वजह से और पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से मामले सामने नहीं आते विधायक ने कहा कि जंगल राज कायम है और रीवा आग में जल रहा है रीवा की जनता धन्य है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी कलेजे में पत्थर रखकर बैठी है लेकिन अब यह सब मुझे बर्दाश्त नहीं हो रहा है रीवा जिले को बचाने के लिए पुरजोर तरीके से विरोध करूंगा।

रीवा जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि कंक्रीट का जाल बिछाया जा रहा है और खुद ठेकेदारी की जा रही है यहां हवाई जहाज आने से रीवा की जनता को लाभ नहीं होगा रोजगार देने और अपराध रोकने नशा रोकने रिश्वतखोरी रोकने की आवश्यकता है।

Exit mobile version