Rewa news, सरकार 1250 रुपए देकर बहनों की लुटवा रही इज्जत आबरु: कांग्रेस।

0

Rewa news, सरकार 1250 रुपए देकर बहनों की लुटवा रही इज्जत आबरु: कांग्रेस।

गुढ़ की घटना को लेकर कांग्रेस नेता नहीं मनाएंगे दीपावली, धरना प्रदर्शन की तैयारी।

रीवा। बीते 21 अक्टूबर को गुढ़ थाना अंतर्गत भैरव बाबा स्थित पर्यटन स्थल में घूमने गए नव विवाहित जोड़े के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर विपक्ष काफी आक्रामक होकर शासन प्रशासन पर हमलावर है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर कई कांग्रेसी नेताओं ने इस शर्मनाक घटना की घोर निंदा की है इसके साथ ही समाजसेवियों ने भी विरोध जताया है कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि युवाओं में बढ़ रहे नशा की प्रवृत्ति इन आपराधिक घटनाओं का कारण है गुढ़ में हुई गैंग रेप की घटना के बाद अब रीवा में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दीपावली नहीं मानने और 28 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन करेंगे और 3 अक्टूबर को रीवा बंद करने का आह्वान किए हैं।

आज रीवा शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुढ़ के भैरव बाबा मन्दिर में हुई अमानवीय घटना व रीवा जिले में नशे के कारोबार, बेहताशा बढ़ते अपराध, बेलगाम कानून व्यवस्था के संबंध में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बैठक की और दिनांक 28-10-2024 को होने वाले धरना प्रदर्शन व आई जी ऑफिस घेराव को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

बैठक में रीवा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पुलिस को जगाने का काम करेगी। सरकार 1250 रुपए देकर बहनों की इज्जत आबरु लुटवा रही है कांग्रेस पार्टी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी रीवा कांग्रेस इस वर्ष गुढ़ की घटना को लेकर निर्णय लिया है कि दीपावली का त्योहार नहीं मनाएंगे नहीं मनाएगी और कल सिरमौर चौराहा स्थित राजीव गांधी प्रतिमा पास धरना प्रदर्शन और सत्याग्रह करेंगे इसके बाद 29 अक्टूबर को जिले भर के सभी ब्लॉक स्तर पर जनजागरण किया जाएगा और 30 अक्टूबर को महिला कांग्रेस, एन एस यू आई सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा मसाल जुलूस निकाला जाएगा। 31 अक्टूबर 1 नवंबर और 2 नवंबर को धरना देंगे और 3 नवंबर को रीवा बंद कराया जाएगा।

Rewa News : गुढ़ क्षेत्र में दम्पति के साथ मारपीट कर महिला के साथ गैंगरेप करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.