Mauganj news:आखिर कब पूरा होगा हनुमना –बहरी मार्ग का सोन पुल निर्माण!

0

Mauganj news:आखिर कब पूरा होगा हनुमना –बहरी मार्ग का सोन पुल निर्माण!

 

 

 

 

 

 

 

हनुमना । हनुमना बहरी मार्ग का सोन पुल निर्माण कार्य कई वर्षों से लंबित हैं जो पुल के कारण सैकड़ो लोग प्रतिदिन मजबूरी में कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं जबकि हनुमना से बहरी की दूरी मात्र 40 किलोमीटर है परंतु अभी लोगों को 75 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचना पड़ रहा है जिससे लोगों को समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है जो इस पुल के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
अपने भाग्य पर आंसू बहा रहा है सोन का पुल

हनुमान बाहरी मार्ग अंतर्गत सीधी जिले से सिहावल विधानसभा अंतर्गत हनुमना नगर से लगभग 40 किलोमीटर दूर सोनपुल निर्माण किया गया था जो क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते आज सोन पुल अपने भाग्य पर आंसू बहा रहा है, जो आज कई वर्षों से पुल का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है इसी पुल से सीधी जिला सिंगरौली जिला एवं बरगवां शक्ति नगर के यात्रियों को यह पुल दो किलोमीटर पैदल चल के जाना पड़ रहा है या दुगना किराया टेंपो के माध्यम से जाना पड़ता है जब यहां के लोगों को बड़ा गर्व हुआ था विंध्य को राजेंद्र शुक्ला के रूप में उपमुख्यमंत्री मिला जो यहां के लोगों को मानना था कि अब सोन का पुल अति शीघ्र पूर्ण होगा लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक सोनपुल का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है हनुमना क्षेत्र की जनता एवं व्यापारी गण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मांग की जाती है हनुमना बहरी मार्ग का सोनपुल का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए ताकि यात्रियों को आवागमन में परेशानी ना हो सके।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.