Rewa news, जुआँ फड़ पर अमहिया थाना पुलिस की रेड कार्यवाही धरे गए जुआरी 52 तास के पत्ते एवं नगदी 11700 रु जब्त।
Rewa news, जुआँ फड़ पर अमहिया थाना पुलिस की रेड कार्यवाही धरे गए जुआरी 52 तास के पत्ते एवं नगदी 11700 रु जब्त।
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमहिया उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल द्वारा जुआ की फड़ मे हार जीत की बाजी लगाने बाले जुआरियो के विरुध्द 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है।
घटना दिनांक 31/10/2024 को थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बड़ी दरगाह के पीछे चन्द्रप्रताप सिंह के मकान के बगल में खाली मैदान पर कुछ जुआड़ियान तास के पत्ते से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गई एवं घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा गया एवं उनसे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम क्रमशः 1- यासीन शाह उर्फ कल्लू पिता शफीक शाह उम्र 22 वर्ष निवासी अमहिया बड़ी दरगाह के पीछे थाना अमहिया जिला रीवा, 2- अयूब खान पिता मैनुद्दीन खान उम्र 37 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह के पीछे थाना अमहिया जिला रीवा, 3- विकास तिवारी उर्फ विक्की पिता महेन्द्र तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम अजगरहा थाना वि. वि. जिला रीवा, 4- नरेश कुशवाहा पिता टावर पिता मूलचन्द्र कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी कुंकरगाँव थाना ओरई जिला जालौन उ.प्र. हाल अर्जुन नगर अमहिया थाना अमहिया जिला रीवा, का होना बताया गया है।
पकड़े गये सभी आरोपियो की पृथक पृथक तलासी ली जाकर फड एवं पास से मिलाकर कुल 11700 रूपये एवं तास के 52 पत्ते मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर वीडियो ग्राफी करायी गयी आरोपीगण उपरोक्त का यह कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने तथा प्रकरण में सात वर्ष से कम की सजा का प्रावधान होने से आरोपीगणो को पृथक पृथक धारा 35 (ग) बीएनएसएस की नोटिस देकर माननीय न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल प्र.आर. 873 मकरध्वज तिवारी आर.577 पीयूष मिश्रा आर. 204 विकास तिवारी आर. 520 विक्रम वर्मा,आर 232 मनोज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।