Rewa news:नारी अत्याचार और नशा कारोबार के विरोध में कांग्रेस का धरना!
Rewa news:नारी अत्याचार और नशा कारोबार के विरोध में कांग्रेस का धरना!
रीवा. कांग्रेस पार्टी ने सिरमौर चौराहा में राजीव गांधी की प्रतिमा के पास जनहित के मुद्दे जैसे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, आएदिन महिलाओं, बेटियों के साथ हो रही अत्याचार की घटनाओं और जिले की लचर कानून व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के विधायक अभय मिश्रा, जिलाध्यक्ष द्वय राजेन्द्र शर्मा और लखनलाल खंडेलवाल सहित पूर्व सांसद राजमणि पटेल शामिल हो रहे हैं। विधायक मिश्रा ने कहा, धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराने का दबाव शासन-प्रशासन की ओर से लगातार बनाया जा रहा है। पूर्व राज्यसभा सांसद पटेल ने कहा, हम सबका यह कर्तव्य है, कांग्रेस पार्टी के साथी इस लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, रीवा जिले में अवैध रूप से शराब, गांजा, नशीली सिरप की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। महिलाओं और बेटियों के साथ आएदिन अमानवीय घटनाएं हो रही हैं। रीवा की पुलिस सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाओं को भी दबाने का काम करती है। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया, 2 नवंबर को भी धरना चलता रहेगा। जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। धरना में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, गिरीश सिंह, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, अरूण तिवारी मुन्नू, जितेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता धरने में शामिल रहे।
कल रीवा बंद का आह्वान
जिले में नारी अत्याचार, अपराध और नशा कारोबार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने 3 नवंबर को रीवा बंद का आह्वान किया है। जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने व्यापारियों से रीवा बंद में सहयोग करने की अपील की है।