Mauganj news:तीन की तिकड़ी ने पंचायत के विकास कार्य को बनाया भ्रष्टाचार का गढ़!

Mauganj news:तीन की तिकड़ी ने पंचायत के विकास कार्य को बनाया भ्रष्टाचार का गढ़!
सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से पिडरिया पंचायत में किया जा रहा भ्रष्टाचार
पंचायत में बनी गौशाला में एक भी नहीं है गोवंश जमकर किया जा रही है लीपापोत
हनुमना:एक और मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई तरह के प्रयास लगातार कर रही है लेकिन कुछ ऐसे हैं जो लगातार भ्रष्टाचार सहित वितीय अनियमिता लगातार कर रहे हैं।जहां मऊगंज जिला प्रशासन की भी छवि को धूमिल करने में तुले हुए हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत हनुमना के ग्राम पंचायत पिडरिया का मामला सामने आया है जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उल्लेख है कि जहां पर अभी हाल ही में पंचायत में पुलिया निर्माण कार्य कराया गया है। जिसकी लागत ₹500000 बताई गई है जो हाल ही में पैसे का भुगतान तो हो गया है।लेकिन पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसमें तस्वीर में साफ-साफ देखा जा रहा है।वही पुलिया निर्माणकार्य में जमकर वितीय अनियमिता एवं भ्रष्टाचार किया गया है वही ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला राधाकृष्ण के नाम पर है।वही जिसमें गौशाला के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार सामने आया है।इस संबंध में अब यह देखना होगा कि जनपद पंचायत के संबंध के द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराई जाती है कि यूं ही जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने में तुले रहेंगे वहीं आपको बता दे जिला प्रशासन के द्वारा इस गौशाला का निरीक्षण भी किया गया था।लेकिन इन इस समय जहां गौशाला में एक भी गोवंश नहीं मिलेंगे।वहीं इसका भुगतान भी जमकर किया जा रहा पंचायत में मनरेगा के तहत कई विकासकार्य किए गए हैं लेकिन फर्जी मास्टर रोल निकाल कर भुगतान भी धड़के से किए जा रहे हैं।ऐसा ही जनपद पंचायत हनुमना के अंतर्गत कई ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है जिसमें ग्राम पंचायत तिलया, बेलौहीकला,मजनमानिकराम,जड़कुड़,मुनहाई,राजधौ,बेलहा, चरैया सहित दर्जनों पंचायतो में जमकर वितीय अनियमिता एवं भ्रष्टाचार किया जा रहे हैं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव कभी कभार महीने में पंचायत भवन पहुंचते हैं ज्यादातर पंचायत से नदारत रहते हैं नदारत रहने के कारण शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी तरह से पलीता लगा रहे हैं। सूत्रों के द्वारा मेरी जानकारी के अनुसार मोबाइल लोकेशन देखा जाए तो ज्यादातर जनपद पंचायत के इर्दगिर्द सचिव घूमते रहते हैं अब यह देखना होगा कि जिला प्रशासन के द्वारा एवं जनपद पंचायत के द्वारा इन पर कोई जांच कराई जाती है कि यूं ही मिली भगत सामने आएगी।
मऊगंज जिले में वेल्डर के नाम पर जमकर किया जा रहा है भ्रष्टाचार
उल्लेखनीय है कि कि मऊगंज जिला सहित रीवा जिले में जमकर वेल्डर के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहे हैं जहां मऊगंज हनुमना नईगढी जनपद के अंतर्गत कई ग्राम पंचायत जमकर भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमिता की जारी है कई ग्राम पंचायत के तला नहीं खुलती सचिव एवं जिम्मेदार नदारत रहते हैं जिससे ग्रामीण कार्य करने के भटकती रहते हैं। वहीं शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण तक नहीं पहुंच पा रहा है इसमें सरकार की छवि धूमिल हो रही है जहां हनुमना, मऊगंज,नईगढी जनपद पंचायत के कई ग्राम पंचायत का भी इसी तरह का हाल सामने आया है। वही बात की जाए एक ही वेल्डर के नाम पर चाय नाश्ता सहित सीमेंट बालू ईटा स्टेशनरी सहित अन्य का भुगतान किया जा रहा है। एक ही वेल्डर के नाम पर भुगतान हो रहे हैं जहां बात की जाए फर्जी मास्टर रोल निकाल कर सहित ग्राम पंचायत तिकड़ी की मिलीभगत से कमीशन का खेल चल रहा है वही कमीशन के आधार पर वेल्डरों में भुगतान किया जा रहा है।
*शेष- अगले अंक में विस्तार से………….✍️✍️✍️*