Sidhi news:सीधी, मऊगंज और रीवा जिले के किसानों को मिलेगा लाभ :उप मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

Sidhi news:सीधी, मऊगंज और रीवा जिले के किसानों को मिलेगा लाभ :उप मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
चार हजार करोड़ रुपए की लागत से सोन नदी में बनेगा हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना का बांध
सीधी . जिले से प्रवाहित होने वाली सोन नदी में हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना का बांध बनेगा। इसके लिए शासन द्वारा चार हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसका मुख्य बांध सीधी जिले में सोन नदी पर बनाया जाएगा। हनुमना उद्वहन सिंचाई परियोजना से सीधी, मऊगंज और रीवा जिले के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा। इससे उद्वहन द्वारा पानी मऊगंज और हनुमना में पहुंचाया जाएगा। सोमवार को कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संभाग की प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा, परियोजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति तथा अन्य सभी अनुसंशाओं के लिए तत्काल आवेदन कर दें। मुख्य वन संरक्षक परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए विभागीय मापदंडों के अनुसार शीघ्र स्वीकृतियां जारी कराएं।
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना में तेजी लाने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने कहा, विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों में विकास को गति देने के लिए ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन तथा सिंचाई परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरा किया जाना आवश्यक है। रेलवे परियोजना के लिए निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएं, जिससे 2025 में रीवा रेलवे लाइन से सीधी जिले से जुड़ जाए।