Maihar news:वन क्षेत्र को बर्बाद कर रही अल्ट्राटेक सीमेंट बेल्ट कन्वेयर की धूल!
Maihar news:वन क्षेत्र को बर्बाद कर रही अल्ट्राटेक सीमेंट बेल्ट कन्वेयर की धूल!
जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम
मैहर। विगत ढाई दशक से स्थापित पहले मैहर सीमेंट के नाम से तो अब अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से सरलानगर के सीमेंट कारखाने ने कैमूर पहाड़ की वन संपदा का विनाश करने में कोई कसर नही छोड़ी । किसानों की फसल तबाह कर दी। वन्य प्राणियों का खात्मा कर दिया, और अब बचे हुए जंगल को भी समाप्त करने में आमादा है।ज्ञात हो कि भदनपुर (पहाड़) से सरलानगर तक फैली हुई बेल्ट कन्वेयर लाइन स्थानीय पर्यावरण और वन भूमि के लिए एक बड़ा संकट बन चुकी है। इस कन्वेयर लाइन से लगातार 24 घंटे उड़ती धूल आस-पास के वन क्षेत्र पर भारी असर डाल रही है। वन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां का पर्यावरण धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है, जिससे वन क्षेत्र समतल भूमि में तब्दील होते जा रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह बेल्ट कन्वेयर क्षेत्र में पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही है। इस कन्वेयर लाइन से निकलने वाली धूल न केवल वन भूमि को प्रभावित कर रही है, बल्कि इससे मैहर के पर्यावरणीय संतुलन पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। वन विभाग के अधिकारी इस पर कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ दिख रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है!पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि बेल्ट कन्वेयर लाइन से उड़ने वाली धूल को नियंत्रित करने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए। यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया, तो मैहर का यह वन क्षेत्र पूरी तरह से समाप्त हो सकता है, जो क्षेत्र के जलवायु और स्थानीय वन्य जीवों के लिए भी गंभीर समस्या उत्पन्न करेगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने की अपील की है।