Maihar news:जन जीवन से प्राकृतिक संसाधन छीनने को भी उतारू है अल्ट्राटेक सीमेंट!

0

Maihar news:जन जीवन से प्राकृतिक संसाधन छीनने को भी उतारू है अल्ट्राटेक सीमेंट!

 

 

 

 

 

जिला ब्यूरो डॉ.राजकुमार गौतम
मैहर तहसील के ग्राम पंचायत भदनपुर उत्तर पट्टी और भदनपुर दक्षिण पट्टी के ग्रामीणों ने एक सीमेंट कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने अतिक्रमण कर नदी में मिट्टी का पुल बना दिया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने अस्थायी पुल को हटवा दिया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अगर दोनों पंचायतों की सीमाओं की आराजी कि स्पष्ट पहचान की गई तो नदी पर कंपनी के अतिक्रमण का सच सामने आ सकता है।इस विवादित स्थिति में राजस्व अधिकारियों का कहना है कि दोनों पंचायतों की जमीन को एक ही क्षेत्र के अंतर्गत माना जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसा कंपनी के दबाव में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि नदी का अस्तित्व खतरे में है और इसके कारण भविष्य में क्षेत्र के जल स्रोतों पर भी असर पड़ सकता है,किसान सिंचाई के लिए मोहताज हो गए है और अब खेती नहीं कर पा रहे है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि नदी का प्राकृतिक प्रवाह सहित जल का स्तर बनाए रखा जा सके और अतिक्रमण रोका जा सके।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.