Rewa news:आयुक्त ने वेतन काटने का दिया निर्देश!

Rewa news:आयुक्त ने वेतन काटने का दिया निर्देश!

 

 

 

 

 

 

 

निरीक्षण में वार्डों में कचरा मिलने पर सफाई दरोगा को नोटिस

रीवा. नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे शहर के कई हिस्सों का भ्रमण कर स्वच्छता एवं अन्य कार्यों की जानकारी ली। वार्ड पांच के पद्मधर कालोनी में जगह-जगह कचरे का ढेर पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड दरोगा को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड में सीवर लाइन के निर्माण के दौरान मार्ग खराब होने पर फिर से उचित ढंग से रेस्ट्रोरेशन कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। कई सफाईकर्मी अनुपस्थित रहे जिन्हें वार्ड से हटाने का भी निर्देश दिया।

वार्ड में जगह-जगह पर निर्माण अपशिष्ट पाये जाने पर चालानी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वार्ड चार के शांति बिहार कालोनी में साफ-सफाई के साथ ही प्रस्तावित कायाकल्प मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्षद और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version