रीवा

Sidhi news:चोरी के आरोपी को कमर्जी पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से जप्त हुआ चोरी गया माल।

Sidhi news:चोरी के आरोपी को कमर्जी पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से जप्त हुआ चोरी गया माल।

 

 

 

 

 

पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ कमर्जी थाने दर्ज है आधा दर्जन अपराध

सीधी।कमर्जी पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया सामान भी जप्त कर लिया है।

इस संबंध में कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह से मिली जानकारी अनुसार फरियादी जग्यसेन रजक पिता स्व० जगमोहन रजक उम्र 66 वर्ष निवासी करूईखाड़ थाना कमर्जी द्वारा 03 नवंबर को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 02 नवम्बर को मैं तथा मेरी पत्नी एवं लडका व बहू खाना पीना खाकर घर का दरवाजा बंद करके सो रहे थे रात को लगभग 1 बजे मेरी पत्नी जगी तो देखी की घर का दरवाजा खुला था। तब मेरी पत्नी घर के अंदर जाकर देखी तो घर मे रखी पेटी नहीं थी पेटी के अंदर एक नग मंगल सूत्र, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी कर्धनी, एक नग पैजेहर, 11 नग मनचली तथा 5000 रुपये नगदी था। आस पड़ोस सभी काफी पता तलास किया जो नहीं मिला मुझे शंका है की कोई अजात चोर मेरे घर मे घुस कर घर के अंदर रखा समान चोरी कर ले गया है जिसका कुल कीमती 80,000 रुपये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कमर्जी में धारा 305(1) एवं 331(3) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना के आधार पर कई संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गयी जिसमे सुरेंद्र उर्फ ज्वाला पटेल पिता शिवबालक पटेल निवासी करुईखांड थाना कमर्जी जिला सीधी ने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा कब्जे से प्रकरण का चोरी गया समस्त सामान सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती 80 हजार रुपये जप्त कराया जिसे समक्ष गवाहों के जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह, सउनि विनोद त्रिपाठी, आरक्षक नीरज, मुकेश एवं सतीश का सराहनीय योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button