Sidhi news राष्ट्रीय बाणभट्ट महोत्सव 8 नवम्बर से परसिली रिसोर्ट मझौली में होगा आयोजित!
महोत्सव के आयोजन मे बघेली एवं बुलंदेली सहित 10 प्रदेशों के लोक कलाकार हो रहे हैं शामिल
सीधी।मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सीधी के सहयोग से उत्थान सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति सीधी के द्वारा परसिली रिसोर्ट में 8 नवम्बर से 10 नवम्बर तक तीन दिवसीय आयोजन शायं 6 बजे से किया जायेगा। जिसमें लोक संगीत, लोक नृत्य, लोक बाद यंत्रों की प्रस्तुति की जायेगी। उक्त महोत्सव में विंध्य की बेटी, सीधी पर्यटन की ब्रांड एम्बेसडर राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय, बुंदेलखंड की वरिष्ठ लोक गायिका उर्मिला पाण्डेय छतरपुर, खेमचंद्र कोमा, खैरागढ़ छत्तीसगढ़, शिवांजन भट्टाचार्य कलकत्ता परिश्रम बंगाल, कंकण भट्टाचार्य असम, प्रत्युष व्दिवेदी, सुभाष राय करा, बिहार, संजय राज पटना बिहार, वैष्णवी राय बलिया उत्तरप्रदेश, नवीन नीतेश पाण्डेय बनारसी उत्तर प्रदेश, कपिल तिवारी, नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर्णा मिश्रा सीधी एवं कर्णबीर सिंह तोमर, रावेन्द्र तिवारी, प्रकाश मिश्रा, रामजन्म मिश्रा आदि लोक कलाकार शामिल होंगे। इस दौरान गुदुम बाजा, नगडिय़ा बादन, अहिराई, चमरौही, कोलदहका, कर्मा नृत्य सहित स्थानीय लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।