Rewa news:लाचार पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत!
रीवा शहर के निजी अस्पताल में गलत इलाज किए जाने कि की शिकायत,, अस्पताल में जन्मे नवजात शिशु की बिगड़ी हालत,,, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा नवजात शिशु…
रीवा में एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री रीवा को मेडिकल हब बनाने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शहर के निजी अस्पतालों में बेहतर इलाज के नाम पर आम जनमानस को लूटा जा रहा है। वहीं रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदार पेट्रोल पंप के समीप स्थित प्रार्थना हॉस्पिटल पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। वहीं बीते दिन मामले की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे युवक ने बताया कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर शहर के प्रार्थना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन गलत इलाज किए जाने के कारण नवजात शिशु की जान खतरे में आ गई जिसके लिए उन्हें दूसरे अस्पताल का सहारा लेना पड़ा। वहीं इस पूरे मामले कि शिकायत युवक द्वारा एसपी कार्यालय में की गई है अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है या एक बार फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।