रीवा

Rewa news, इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल जुटेंगी कई हस्तियां।

Rewa news, इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल जुटेंगी कई हस्तियां।

 

विराट वसुंधरा
रीवा। इंजीनियरिंग कालेज रीवा जिसे पूर्व मे शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के नाम से जाना जाता था अपनी स्थापना के 60 वर्ष की गरिमामई यात्रा पूर्ण करने के उपलक्ष्य मे भव्य हीरक जयंती समारोह का आयोजन रीवा इंजीनियरिंग कालेज ग्लोबल एल्युमनी एसोसिएसन ( RECGAA ) एवं आरईसी रीवा द्वारा 8, 9, 10 नवम्बर 2024 को आयोजित किया जा रहा है। हीरक जयंती वर्ष मे ग्लोबल एल्युमनी एसोसिएसन द्वारा विभिन्न संरचनात्मक कार्य जैसे हीरक जंयती द्वार की जीर्णोद्धार, एम्पी थियेटर का निर्माण सेल्फी प्वाइंट आरईसी फेस का निर्माण, मुख्य द्वार का चौडीकरण एवं नवीकरण का कार्य पूर्ण किए गए। जीरो कार्बन सह टेक्नालाजी 02 पार्क की आधारशिला उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला महोदय द्वारा 08-11-2024 को रखी जायेगी। हीरक जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल उच्च शिक्षा मंत्री इंदरजीत सिंह परमार एवं फाउंडर एम.डी. ब्रम्होस एयरो स्पेस श्री ए. एस. पिल्लई की गरिमामयी उपस्थित में दिनांक 09-11-2024 को उद्घाटन समारोह सम्पन्न होगा।

हीरक जयंती समारोह में टेकफेस्ट एवं एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण एल्युमनी द्वारा किया जायेगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तकनीकी संवाद तथा तकनीकी व्याख्यान माला का होगा आयोजन REC/GEC रीवा के भूतपूर्व छात्रो द्वारा महाविद्यालय के अधोसंरचना स्किल डेवलपमेंट एवं विद्यार्थियों के कैम्पस सलेक्शन हेतु प्रयास किए जा रहें है।

प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा एल्युमनी एसोसिएसन के साथ मिलकर कॉलेज एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और भविष्य में भी प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा छात्रों के लिए तकनीकी रूप से विकास का कार्य किया जाता रहेगा। अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा Center of Excellence (COE) अत्याधुनिक कांक्रीट लेबोरेटरी का निर्माण किया गया जो कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं।

ग्लोबल एल्युमिनि एसोसिएसन के अध्यक्ष आर एस शर्मा, महासचिव सिध्दार्थ सिंह एवं REC प्राचार्य बी.के. अग्रवाल ने सभी एल्मुनी से अपील की हैं कि REC/GEC रीवा के सभी भूतपूर्व छात्र हीरक जयंती समारोह में सम्मिलित होकर समारोह को भव्य बनाए पत्रकार वार्ता मे प्रमुख रूप से एस. पी. तिवारी, विनोद सिंह, दलजीत सिंह, विनय श्रीवास्तव, रवि माहेश्वरी, अनुज प्रताप सिंह, डॉ. दया शंकर पाण्डेय, आदित्य सिंह, संदीप केसरवानी, राजेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button