Rewa news:नियमानुसार प्रक्रिया नहीं अपनाने का लगाया आरोप मिलर्स ने बकाया भुगतान कराने सौंपा ज्ञापन!

0

Rewa news:नियमानुसार प्रक्रिया नहीं अपनाने का लगाया आरोप मिलर्स ने बकाया भुगतान कराने सौंपा ज्ञापन!

 

 

 

 

 

 

 

 

नान कार्यालय में कुछ मिलर्स अपना भुगतान लेने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि कुछ चिन्हित बड़े मिलर्स को भुगतान हो रहा है और उन्हें नहीं भटकाया जा रहा है। इस बात को लेकर निगम के कर्मचारियों और उनके बीच बहस भी हो गई। जिसकी वजह से हंगामे की स्थिति बन गई। कई कर्मचारी भी एक जुट हो गए और मिलर्स ने भी शोरशराबा किया।

रीवा. मिलर्स एसोएसिशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बकाया राशि के भुगतान की मांग उठाई है। कहा गया है कि समय पर राशि का भुगतान नहीं मिलने की वजह से वित्तीय संकट उनके सामने उत्पन्न हो रहा है। यदि समय से उन्हें मिलिंग वर्ष 2023-24 की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो वर्ष 2024-25 की धान मिलिंग का कार्य उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। ज्ञापन में मांग उठाई है कि एफआरके का भुगतान बिल प्रस्तुत करने के बाद भी नहीं हुआ। वारदानें का भुगतान मिलिंग वर्ष 2023-24 की धान उठाव के लिए वर्ष 2022-23 में प्राप्त वारदाना जो संबंधित समितियों में जमा किया गया है, उसकी राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। मिलर्स द्वारा मिलिंग वर्ष 2023-24 में धान मिलिंग कर शत् प्रतिशत् सीएमआर जमा कर कार्य पूर्ण कर लिया गया है किन्तु मिलिंग की राशि का अब तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। यह भी मिलर्स ने कहा कि यदि राशि का भुगतान नहीं होगा तो आगामी सत्र की मिलिंग कर पाने में वह असमर्थ रहेंगे। इस दौरान मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

 

 

नॉन कार्यालय में मचा हंगामा

नान कार्यालय में कुछ मिलर्स अपना भुगतान लेने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि कुछ चिन्हित बड़े मिलर्स को भुगतान हो रहा है और उन्हें नहीं भटकाया जा रहा है। इस बात को लेकर निगम के कर्मचारियों और उनके बीच बहस भी हो गई। जिसकी वजह से हंगामे की स्थिति बन गई। कई कर्मचारी भी एक जुट हो गए और मिलर्स ने भी शोरशराबा किया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.