छतूरिहा तलाब के किनारे एक व्यक्ति कि मिली लाश, मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले कि कर रही जाँच।
छतूरिहा तलाब के किनारे एक व्यक्ति कि मिली लाश, मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले कि कर रही जाँच।
बैकुंठपुर नगर के छतूरिहा तालाब के पास एक व्यक्ति कि लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,
रीवा .मामला सुबह के वक़्त का है जब लोग तालाब तरफ टहलने निकले थे, स्थानीय लोगों ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना बैकुंठपुर पुलिस को दी गई, मौक़े पर पुलिस पहुंची और और देखा कि उक्त व्यक्ति कि मौत हो चुकी है,
मृतक का नाम अशोक द्विवेदी /पिता कौशल प्रसाद द्विवेदी उम्र- 40 निवासी ग्राम डिहिया थाना बैकुंठपुर क्षेत्र का निवासी था।
आज सुबह के वक़्त छतूरिहा तलाब के पास स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा और मामले कि सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौक़े पर बैकुंठपुर थाना कि पुलिस पहुंची और व्यक्ति का निरीक्षण किया, जहाँ उक्त व्यक्ति मृत हालत में मिला, उसके सिर में पट्टी बंधी हुई थी, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि उसके सिर में चोंट लगी है,
पुलिस ने मृतक कि पहचान कर तत्पश्चात बॉडी को पीएम के लिए सिरमौर भेज दिया है, जहाँ पी एम उपरांत बॉडी परिजनों को सौप दी गई है, उक्त व्यक्ति कि मौत किस वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है।