Rewa news, तो क्या -? सात लाख नब्बे हजार की सड़क खा गए सरपंच और सचिव।
Rewa news, तो क्या -? सात लाख नब्बे हजार की सड़क खा गए सरपंच और सचिव।
सुखवंत मिश्रा, ब्यूरो
मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज जनपद पंचायत हनुमना से एक ऐसी खबर आ रही है जहां पर तत्कालीन सचिव दुर्गा नाथ सिंह और सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत पैपखार मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, बताया गया है कि वर्ष 2021-22 में निहाई नाला से ग्राम पंचायत तक 300 मी पीसीसी सड़क बनाने के लिए साथ लाख नब्बे हजार रुपए मंजूर हुए थे लेकिन सरपंच और सचिव मिलकर पूरी राशि डकार गए और ग्राउंड में काम नहीं हुआ जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत हनुमना में की गई लेकिन जनपद पंचायत के सीईओ एसडीओ इंजीनियर की मिली भगत से अभी तक जांच नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय में आने जाने में परेशानियां होती हैं गांव में जाने का एकमात्र रास्ता है इस रास्ते से बच्चे स्कूल भी जाते हैं और कीचड़ में गिरते पड़ते स्कूल पहुंचते हैं ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में यह पहला मामला नहीं है अगर अच्छे से जांच की जाए तो सरपंच और सचिव के द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया है, इसी तरह जहां पर गौशाला बनी है वहां पर चारागाह के नाम पर चार लाख रुपये निकाल ली गई है लेकिन गौ माता को चरने के लिए चारागाह नहीं बनाया गया है वर्तमान में पदस्थ एसडीओ आर पी मिश्रा के द्वारा भी भ्रष्टाचार्यों के साथ मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है,