Rewa news: फुल्की फैक्ट्री में खाद्य विभाग का छापा।
उक्त जगह में दिखी भारी गंदगी, फुल्की के ऊपर बैठे थे कुत्ते
रीवा शहर के बड़े प्रतिष्ठानों में यही से सप्लाई होती है यह फुल्की
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एक किराए के मकान में फुलकी फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम का छापा पड़ा है, सोच कर आपको ताजुब होगा, कि कि जिस जगह पर यह है फुलकी रखी हुई थी वहां 10 मिनट खड़े हो पाना टीम के अधिकारियों को मुश्किल हो रहा था, दस हजार से ऊपर फुल्की इस कमरे में रखी हुई थी, जिसमें कुत्ते अपने उठने बैठने की जगह बना रखे थे,इससे भी बड़ी बात यह है कि यह फुल्की शहर के नामी होटल प्रतिष्ठानों में पैकिंग होकर जाती थी, जहां बड़े चाव से दही फुल्की मीठी फुल्की खिलाई जा रही थी,
मौजूद सभी फुल्की को कराया जाएगा नष्ट
खाद्य अधिकारियों द्वारा फैक्ट्री संचालक के रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया गया है इसके अलावा सभी पदार्थ के सैंपल विभाग द्वारा लिए गए हैं और वर्तमान में मौजूद सभी फुल्की को नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है
हुजूर तहसीलदार ने फोन कर खाद्य विभाग की टीम बुलाया
दरअसल यहां जो कार्यवाही हुई वह इत्तेफाक से हो गई हुआ ये की हुजूर तहसीलदार किसी जमीनी प्रकरण को लेकर इस जगह के पास आए हुए थे जहां उन्होंने देखा कि फुल्की पैक होकर वाहनों में जा रही है, लेकिन उक्त जगह से भारी दुर्गंध आने के कारण वह अंदर गए जहां नजारे को देख कर आश्चर्य में पड़ गए, तुरंत उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को फोन कर बुलाया इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई।