Rewa news:सीएम हेल्पलाइन और समाधान प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करें-कलेक्टर
Rewa news:सीएम हेल्पलाइन और समाधान प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करें-कलेक्टर
रीवा.कलेक्टर प्रतिभा पाल ने टी.एल. बैठक में समाधान और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समाधान के लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ निपटाएं और चालू माह की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक हल करें।उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग इस बात का प्रयास करें कि कोई भी विभाग “डी” श्रेणी में न रहे।कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और आशा कार्यकर्ताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय में इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कहा।जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 1 लाख 43 हजार व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य है।
साप्ताहिक बैठक आयोजित करने के निर्देश
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे प्रति सप्ताह विभागीय बैठक आयोजित करें ताकि विभिन्न विभागों की लंबित समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जा सके और अन्य विभागों के समन्वय से कार्य पूरे हों।उन्होंने जिला स्तरीय टीएल बैठक में भी विभिन्न विभागों के समन्वय से किए जाने वाले प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि उनका चालू माह का वेतन तभी आहरित किया जाएगा जब उनके परियोजनान्तर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना और प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण हो जाएगा।
जल जीवन मिशन में सड़कों की सुरक्षा पर जोर
जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य में पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को बिना क्षति पहुंचाए कार्य करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि कोई ठेकेदार सड़कों को नुकसान पहुंचाता है, तो उस पर पेनाल्टी लगाई जाएगी।
राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश
राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के लिए कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया।बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी,सभी एसडीएम और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।