Rewa news:मौलिक अधिकार पार्टी के प्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा सामाजिक घटनाओं पर पुलिस गंभीर नहीं!
Rewa news:मौलिक अधिकार पार्टी के प्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा सामाजिक घटनाओं पर पुलिस गंभीर नहीं!
रीवा . मौलिक अधिकार पार्टी के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मांग उठाई है कि सेन समाज के लोगों के साथ होने वाली घटनाओं पर पुलिस गंभीरता से काम नहींकर रही है।
कई ऐसे मामले हैं जिन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि मनगवां थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी के गुम होने की सूचना पुलिस के पास सितंबर में दी गई थी। इस पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। संदेहियों से भी पूछताछ नहीं की जा रही है। उलही निवासी रामविलाश सेन के पुत्र आयुष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को कुछ लोगों ने फोनकर बुलाया था, इस कारण उन्हीं पर आशंका है कि उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सेन सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सेन समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस कड़े कदम उठाने की मांग की है।