Rewa news: सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर 08 जुआरियो को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कि कार्यवाही।

Rewa news: सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर 08 जुआरियो को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कि कार्यवाही।
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक अरविन्द सिहं राठौर द्वारा जुआ की फड़ मे हार जीत की बाजी लगाने बाले जुआरियो के विरुध्द 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है
जानकारी के मुताबिक.. दिनांक 12-13 / 2024 की दरम्यानी रात गस्त पार्टी को विश्वनीय मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई की साहू मोहल्ला में कुछ व्यक्ति हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर की प्राप्त सूचना पर पुलिट टीम द्वारा धोविया टंकी के पास रेड कार्यवाही की जहा 08 व्यक्ति तास के 52 पत्तो से रुपये से हार जीत की बाजी लगाते जुआ खेलते मिले, जिनका नाम पता पूछा गया, जो अपना नाम 1. शिवकुमार साहु पिता रमेश साहू, 2. जितेन्द्र साहू पिता संतोष साहू , 3. विजय साह पिता लालमन साहू , 4. भगवानदास साहू पिता रामअवतार साहू, 5. चन्द्र प्रकाश चतुर्वेदी पिता जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, 6. जाय साहू पिता रामसजीवन साहू , 7. हेमराज साहू पिता रामअवतार साहू, 8. आशीष साहू पिता शिवराम साहू सभी निवासी धोविया टंकी थाना कोतवाली जिला रीवा का होना बताया, जिनके कब्जे से 52 तास के पत्ते एवं आरोपियो के पास 6250 रु. एवं फड़ से 13200 रु. कल रकम 19450 रु जप्त किया जाकर 08 जुआरियो के विरुध्द 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत विधिनुसार कार्यवाही की गई है।
जप्त मसरुका
52 तास के पत्ते एवं नगदी 19450रु .
उक्त कार्यवाई में महत्वपूर्ण भूमिका
कोतवाली थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द सिंह राठौर, स.उ.नि महेन्द्र त्रिपाठी , प्र.आर. सुशील शर्मा, आर. अश्वनी सिंह, आर. सागर गौतम, आर. सुनील सिंह, आर. कमलेन्द्र सिंह, आर. सुधीर शुक्ला, आर. उपेश पाण्डेय शामिल रहे।