Rewa news:जिले की एक ग्राम पंचायत पूर्णत: सोलर ग्राम पंचायत बनाई जाएगी!

Rewa news:जिले की एक ग्राम पंचायत पूर्णत: सोलर ग्राम पंचायत बनाई जाएगी!
रीवा। जिले की एक ग्राम पंचायत को पूर्णत: सोलर ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। इसके तहत संबंधित ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर को सोलर ऊर्जा से ऊर्जीकृत किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम बनाकर परीक्षण कराते हुए ग्राम पंचायत का चयन कराएं। इस कार्य के लिए एनआरएलएम को नोडल बनाया जाएगा तथा ग्राम पंचायतों की बैठक आयोजित कर सरपंचों व अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि योजना के संबंध में ग्राम पंचायतों को सूचित किया जाए तथा मानकों में पात्र पाई जाने वाली ग्राम पंचायत को पूर्णत: सोलर ग्राम पंचायत बनाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालयों की छत में सोलर पैनल लगाए जाने के प्रस्ताव अक्षय ऊर्जा विभाग को 20 नवम्बर तक दें ताकि विभाग द्वारा कार्यालयों को सोलर ऊर्जा से ऊर्जीकृत किया जा सके।