Mauganj news: लौर थाना पुलिस ने नशीली कफ सीरप की अवैध तस्करी करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार।

0

Mauganj news: लौर थाना पुलिस ने नशीली कफ सीरप की अवैध तस्करी करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार।

 

 

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. अनुराग पाण्डेय तथा एसडीओपी मऊगंज अँकिता शुल्या के मार्गदर्शन मे लौर थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा दिनाँक 12.11.24 को देहात भ्रमण दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भोलरा तिराहा से हर्ष साकेत अपने साथी अशोक साकेत के साथ बिना नम्बर की यमहा स्लूटो मोटरसायकल में सवार तस्कर जो पिट्ठू बैग मे नशीली कफ सिरफ कोरेक्स लेकर निकलने वाला है, प्राप्त मुखबिर सूचना पर विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए घेराबँदी कर दो आरोपी हर्ष साकेत उर्फ लल्लू साकेत /पिता राजभान साकेत उम्र 24 वर्ष नि. रघुनाथगंज थाना मनगवां जिला रीवा एवं अशोक साकेत /पिता मणिराज साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी हर्दिहा थाना लौर जिला मऊगंज को बिना नम्बर की यमहा स्लूटो मोटर सायकल सहित पकड़ा गया एवं उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 60 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप जिसका उपयोग नवयुवकों द्वारा नशे के रूप मे किया जा रहा है बरामद की गई, बरामद नशीली कफ सिरप के संबंध मे दोनो आरोपियों का कृत्य धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का अपराध पाए जाने से बरामद कोडीन फास्फेट युक्त नशीली कफ सिरप व बिना नम्बर की यमहा स्लूटो मोटर सायकल को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, एवं दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध का पँजीयन किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है, एवं उनके सहयोगी नशे के कारोबारियों की तलाश की जा रही है।

 

 

 

 

 

उक्त कार्यवाई टीम में
लौर थाना प्रभारी उप. निरी. जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि दिलराज सिंह चौहान, आर. अरुणेन्द्र सिंह, अजय मौर्य, सूरज तिवारी, अखिल सिंह, मुकेश कुमार, रविशंकर रावत शामिल रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.