Rewa News : सेमरिया में युवक कि हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बदला लेने युवक पर किया था चाकू से हमला, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू किया बरामद..
विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : सेमरिया क्षेत्र में विगत दिनों दिनदहाड़े चाकू मारकर युवक अजय केवट की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शिवम सिंह उर्फ हनुमान बरगाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने माह भर पूर्व हुई मारपीट का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है,
गौरतलब हो कि दिन सोमवार कि दोपहर अजय केवट की कस्बे में ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था, सोमवार शाम से परिजनों सड़क पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया था, वहीं दिन में पूरा बाजार बंद रहा, मंगलवार देर शाम सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की बात पर आंदोलन समाप्त हुआ,
पुलिस ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था, बुधवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ, हत्याकांड का मुय आरोपी शिवम ने पूछताछ में बताया कि एक माह पूर्व युवक ने उसके साथ मारपीट की थी जिससे उसके सिर पर चोट आई थी, इस रंजिश का बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया, घटना दिनांक को युवक उसे सुलभ कॉप्लेक्स के समीप मिल गया जिस पर उसने चाकू से हमला कर दिया, एसपी ने मामले की जांच सिरमौर टीआई जेपी पटेल को सौंपी है,
अन्य आरोपियों की चल रही जांच…
युवक ने अकेले युवक की हत्या करना स्वीकार किया है, वहीं परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के घटना में शामिल होने की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, पुलिस आरोपी के बयानों की तस्दीक कर अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है,
सेमरिया में हुई हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरतार किया गया है जिसने माहभर पूर्व हुए विवाद में हत्या करने की जानकारी दी है, घटना में अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है,
विवेक लाल, एएसपी ग्रामीण रीवा
इसे भी पढ़िए 👇
*Rewa news: एकतरफा मोहब्बत में बनाया बंधक चकमा देकर भागी युवती विधानसभा प्रत्याशी सहित तीन गिरफ्तार*
Rewa news: एकतरफा मोहब्बत में बनाया बंधक चकमा देकर भागी युवती विधानसभा प्रत्याशी सहित तीन गिरफ्तार!