रीवा

Sidhi news नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक की गई!

Sidhi news नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक की गई!

 

 

 

 

 

 

सीधी.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के क्रम में वर्ष की अंतिम एवं चैथी नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2024 को जिला न्यायालय सीधी तथा सिविल न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में किया जायेगा। दिनांक 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु दिनांक 13-11-2024 दिन बुधवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

 

 

 

 

बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों का जितनी जल्दी निराकरण होगा उतनी ही जल्दी पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ताओं के सहयोग के बिना न्यायदान की प्रक्रिया अधूरी है।

 

 

 

 

उक्त बैठक में श्रीमती रमा जयंत मित्तल विशेष न्यायाधीश, श्री मुकेश कुमार प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ श्री बृजेन्द्र सिंह, श्री वीरेन्द्र जोशी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजेश श्रीवास्तव प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री गौतम कुमार गुजरे चतुर्थ जिला न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्षमण डोडवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सोनू जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती शोभना मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सोनम शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अभिषेक साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अनिरूद्ध कुमार उचाड़िया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धार्थ शुक्ला, श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री बाबूलाल सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री ऋषभ सिंह पैनल अधिवक्तागण श्री अवनीन्द्र कुमार पाठक, श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा, श्री विजय चन्द्र गौतम, श्री सतीश उर्मलिया तथा अधिवक्तागण श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, श्री सूर्यकांत पाण्डेय, श्री धीरेन्द्र सिंह बघेल, श्रीमती सुजाता मिश्रा, श्री रामभजन गुप्ता, श्री परमसुख शुक्ला, श्री सतेन्द्र शुक्ला सहित जिला मुख्यालय के अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button