रीवा

Rewa news:शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापक पंकजनाथ के भ्रष्टाचार की शिकायत पहुंची पी एम ओ

Rewa news:शिक्षा महाविद्यालय के प्राध्यापक पंकजनाथ के भ्रष्टाचार की शिकायत पहुंची पी एम ओ

 

 

 

 

 

 

 

पी एम ओ ने शिकायत दर्ज कर भेजा मुख्यमंत्री सचिवालय,सचिवालय ने शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर शुरू की जांच

रीवा .भ्रष्टाचार एवं मनमानी के आरोपों से घिरे शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा में पदस्थ सहायक अध्यापक पंकज नाथ मिश्रा के भ्रष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में 21 अगस्त 2024 को पहुंची शिकायत में भ्रष्टाचार के दोषी सहायक अध्यापक पंकज नाथ मिश्रा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई है।शिकायतकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई शिकायत में पंकज नाथ मिश्रा द्वारा सेवानिवृत्त प्राध्यापकों एवं भृत्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरित करने एवं धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने विभागीय जांच में लीपापोती का आरोप भी लगाया है। साथ ही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज न करने का उल्लेख किया गया है।शिकायत में पंकज नाथ मिश्र को नियम विरुद्ध तरीके से समयमान वेतनमान दिए जाने तथा लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज होने एवं विभागीय जांच प्रचलित होने के बावजूद उच्च पद प्रभार पर पदोन्नति देने का आरोप लगाया गया है । प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के CPGRA MS पोर्टल पोर्टल पर शिकायत क्रमांक/ PMOPG /D/2024/ 0175920 दर्ज कर मुख्यमंत्री सचिवालय से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने सीएम हेल्पलाइन के डायरेक्टर संदीप अस्थाना को शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है। जिस पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 28610651 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

 

 

उधर लोकायुक्त ने पंकज नाथ मिश्रा के प्रकरण में संपूर्ण नस्ती के साथ मंत्रालय के अधिकारियों को लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में 11 दिसंबर को तलब किया है। गौरतलब है कि शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में पदस्थ सहायक अध्यापक डॉ पंकज नाथ मिश्रा के खिलाफ सेवानिवृत्त प्राध्यापकों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरित करने सहित अन्य शिकायतें पूर्व में लोकायुक्त भोपाल पहुंची थी जिसमें विभागीय जांच में पंकज नाथ मिश्र को 370000 की वसूली अधिरोपित की गई थी। शिकायतकर्ता ने विभागीय जांच में लीपापोती के आरोप लगाते हुए शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी थी जिसके बाद पंकज नाथ मिश्रा की मुश्किलें एक बार पुन:बढ़ सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button